24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है टीम इंडिया

एशिया कप 2022 में भारत अगला मुकाबला हांगकांग से होगा. यह मैच बुधवार 31 अगस्त को खेला जायेगा. भारत ने अपने पहले मुकाबल में पाकिस्तान को हराया है. हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया अपने नये प्लइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. राहुल द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कर को लेकर अब भी प्रयोग करना चाहते होंगे.

दुबई : पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरे और आखिरी लीग मैच में बुधवार को हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम या टीम संयोजन में बदलाव कर सकती है. केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के लिए यह लय में लौटने का सुनहरा मौका भी होगा. रोहित शर्मा की टीम के लिये ग्रुप ए का यह मैच नेट अभ्यास से अधिक नहीं होगा चूंकि हांगकांग की टीम में भारत और पाकिस्तान मूल के ही खिलाड़ी हैं जो इन दोनों देशों की प्रथम श्रेणी टीमों में भी शायद जगह नहीं बना पाते.

हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराने के बाद अब फोकस बल्लेबाजी अभ्यास पर होगा. केएल राहुल ने इस साल पहला टी-20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच खेला. वह बल्लेबाजी अभ्यास पर फोकस करना चाहेंगे. टी-20 में 20 गेंद में 45 रन का महत्व 65 गेंद में नाबाद 90 जैसे स्कोर से अधिक होता है.

Also Read: IND vs HK Asia Cup 2022: अगले मैच में हांगकांग का सामना करेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव
प्रयोग कर सकती है टीम इंडिया

पारी किस तरह से खेली गयी है और मैच में उसकी क्या अहमियत है, इस पर जोर रहेगा. भारत की नजरें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये सही टीम संयोजन तलाशने पर भी है. हांगकांग के पास पाकिस्तान जैसे गेंदबाज तो नहीं है लेकिन उसे हलके में भी नहीं लिया जा सकता क्योंकि एक अनजान टीम के प्रदर्शन को लेकर कयास नहीं लगाया जा सकता. कप्तान रोहित ने साफ तौर पर कहा है कि प्रयोग जारी रहेंगे लिहाजा बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हैरानी का विषय नहीं होगा.

विराट कोहली को मिल सकता है बेहतर मौका

विराट कोहली के लिये भी यह मैच बल्लेबाजी अभ्यास के लिये अच्छा होगा ताकि वह उस लय में लौट सकें जिसकी वजह से विरोधी टीमें उनसे आतंकित रहती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके रोहित को भी अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी. देखना यह होगा कि रविंद्र जडेजा को चौथे नंबर पर उतारा जाता है या दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलता है. पाकिस्तानी के खिलाफ भारतीय शीर्षक्रम कुछ खास नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भारत की शुरुआत से ही आक्रामक खेलने की रणनीति की असल परीक्षा होगी. युजवेंद्र चहल और जडेजा को आराम देकर इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है.

Also Read: Asia Cup 2022: टीम इंडिया में हार्दिक हर मर्ज की दवा, टॉप बल्लेबाजों के फेल होने पर संभाली पारी
टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली.

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें