23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: विराट कोहली ने किया स्वीकार, विश्राम के दौरान एक महीने तक बल्ले को छुआ भी नहीं

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप में वापसी करने को तैयार हैं. लगातार खराब फॉर्म का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि विश्राम के दौरान एक महीने तक बल्ले को छुआ भी नहीं. कई बार दिखावे के लिए जोश दिखाया.

दुबई : लंबे समय तक खराब फॉर्म में रहने का प्रभाव विराट कोहली के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि एशिया कप से पहले एक महीने के लंबे विश्राम के दौरान उन्होंने अपने बल्ले को छुआ तक नहीं. कोहली ने लगभग तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और इस खराब फॉर्म का असर उन पर पड़ा है. उन्होंने खुलासा किया कि अपनी मानसिक मजबूती दिखाने के प्रयास में कुछ अवसरों पर उन्होंने दिखावे का जोश दिखाया.

मानसिक रूप से कमजोर पड़ गये थे कोहली

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे याद स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि मैं मानसिक रूप से कमजोर पड़ गया था.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में पहली बार मैंने एक महीने तक अपने बल्ले को छुआ तक नहीं. मुझे यह अहसास हुआ कि मैं कुछ अवसरों पर दिखावे का जोश दिखा रहा था.’ कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद विश्राम ले लिया था तथा वह वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गये थे.

Also Read: विराट कोहली को भारत ही नहीं अपने लिये भी बनाने होंगे रन, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कह दी बड़ी बात
मेरा दिमाग भी आराम चाहता था : विराट 

उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को आश्वस्त कर रहा था तुम्हारे पास जोश और जज्बा है लेकिन मेरा शरीर रुकने के लिए कह रहा था. मेरा दिमाग मुझे विश्राम लेने के लिए कह रहा था.’ खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य वास्तविकता है और हाल में बेन स्टोक्स ने भी इसे स्वीकार किया था. कोहली ने चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा अहसास होना सामान्य बात है लेकिन हम इस बारे में बात नहीं करते क्योंकि हम हिचकिचाते हैं. हम मानसिक रूप से कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं. मेरा विश्वास करो, मजबूत होने के लिए झूठ बोलना कमजोर होने की तुलना में कहीं अधिक बुरा है.’

दो साल से ज्यादा समय से नहीं लगाया शतक

कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गये टेस्ट मैच में लगाया था. इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 20 रन रहा. कोहली ने कहा, ‘मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और मैं हूं भी. लेकिन हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत होती है, नहीं तो चीजें आपके खिलाफ जा सकती हैं.’

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली के फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का आया बयान, कह दी बड़ी बात
एशिया कप में वापसी करेंगे विराट कोहली

उन्होंने कहा, ‘इस बात ने मुझे काफी कुछ सिखाया जिन्हें मैं सामने नहीं आने देना चाह रहा था. लेकिन जब वह सामने आये तो मैंने उन्हें आत्मसात किया.’ कोहली अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त होने वाले मैच में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी स्थिति में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं. और अगर इसका मतलब है कि जब मैं मैदान से बाहर निकलता हूं तो मेरी सांसें फूल जाती हैं तो ऐसा ही हो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें