25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ASIA CUP 2022: वसीम अकरम ने फैंस से की अपील, कहा- भारत और पाक के मैच को एक आम मुकाबले की तरह लें

भारत और पाकिस्तान काफी समय बाद एशिया कप 2022 में एक दूसरे से भिड़ेंगे. पाक के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि फैंस इसे एक आम मैच की तरह ही लें. उन्होंने कहा कि एक टीम तो जीतेगी ही और दूसरी हारेगी. सोशल मीडिया पर अफवाहों को हवा मत दें और क्रिकेट का आनंद लें.

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच पर सभी की नजरें हैं लेकिन पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों से इसे महज एक क्रिकेट मैच की तरह लेने का आग्रह किया है. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और अगले दिन खिताब की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

सोशल मीडिया हाइप से बचने की सलाह

अकरम ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, सभी की नजरें इसी मैच पर लगी है क्योंकि लोगों को इन दोनों टीमों को आपस में खेलते देखने की आदत नहीं है लिहाजा उन्हें इस मैच का इंतजार है. उन्होंने कहा, मैं दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह ही लें जिसमें एक टीम हारेगी और एक जीतेगी. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर बनने वाली हाइप से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, मैं खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि अपने खेल पर फोकस रखें और सोशल मीडिया हाइप से दूर रहें.

Also Read: वसीम अकरम ने इस बल्लेबाज की जमकर की तारीफ, कहा- 21वीं सदी का द मैन है ये क्रिकेटर
टी-20 विश्व कप में पिछले साल पाक से हारा था भारत

अकरम ने कहा कि पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान टीम का कायाकल्प हो गया है और वह नये आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा, पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत को हराकर पाकिस्तान के हौसले बुलंद हुए हैं. यह युवा टीम है लेकिन लगातार अच्छा खेल रही है. मध्यक्रम कमजोर कड़ी हो सकता है जिसमें इफ्तिखार अहमद के अलावा किसी के पास अनुभव नहीं है.

दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा, दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत की कुंजी मानसिकता होगी. एशिया कप में दोनों टीमों के लिए यह सबसे अहम मुकाबला भी है. उन्होंने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. उन्होंने कहा, शाहीन की कमी पाकिस्तान को बहुत खलेगी क्योंकि वह नयी गेंद से विकेट लेने में माहिर है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में से है. लेकिन उसे घुटने में चोट लगी है और ठीक होने में समय लगेगा.

Also Read: वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिए खत्म करने का दिया सुझाव, बतायी बड़ी वजह
शास्त्री ने भी अकरम की बात से सहमति जतायी

शास्त्री ने भी उनसे सहमति जताते हुए कहा, भारत को बायें हाथ के तेज गेंदबाजों ने हमेशा परेशान किया है. बायें हाथ के तेज गेंदबाज काफी अहम होते हैं क्योंकि वे दो तीन ओवरों में मैच का पासा पलट सकते हैं जैसे 1992 विश्व कप फाइनल में वसीम अकरम ने किया था. भारतीय टीम शुरूआती मैचों में कोच राहुल द्रविड़ के बिना ही उतरेगी जो कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल दुबई नहीं जा सकेंगे. शास्त्री ने हालांकि कहा कि इससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें