23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हांगकांग प्लेयर्स ने खिंचवाई तस्वीरें, देखें विडियो

एशिया कप में हांगकांग के खिलाड़ी मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. यहां उन्होंने स्टार भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ लिया.

एशिया कप 2022 (Asia Cup) में बुधवार को भारत और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 40 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है. इस जीत के हीरो रहे सुर्यकुमार यादव ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. मैच के बाद हांगकांग के खिलाड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई.

BCCI ने शेयर किया विडियो

भारत के खिलाफ 40 रन से मैच हारने के बाद हांगकांग की टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंची. जहां उन्होंने अपने फेवरेट स्टार खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई और उनका ऑटोग्राफ लिया. बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसका विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हांगकांग के प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि हांगकांग के टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान मूल के है.


Also Read: SL vs BAN Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री
हांगकांग टीम ने विराट को दिया खास तोहफा

हांगकांग की टीम ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बेहद खास तोहफा दिया है. दरअसल, उन्होंने विराट कोहली को एक जर्सी दी है. इस पर विराट के लिए एक खास संदेश भी लिखा गया है. हांगकांग टीम के विकेटकीपर स्कॉट मैक्किनी की जर्सी पर टीम हॉन्ग कॉन्ग की ओर से लिखा गया है, ‘एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद विराट. हम आपके साथ खड़े हैं. अभी कई अतुलनीय दिन आने बाकी हैं. स्ट्रेंथ और प्यार के साथ, टीम हांगकाग’. कोहली ने इस खास तोहफे के लिए हांगकांग क्रिकेट को धन्यवाद भी कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें