विराट कोहली ने चल रहे एशिया कप 2022 में लगातार दूसरी बार अर्धशतक बनाया है. इस बार प्रारूप में अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 गेम में उन्होंने दूसरा अर्धशतक जड़ा है. भारत के बाबर आजम की टीम के खिलाफ सात विकेट पर 181 के कुल स्कोर में कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. भारत के स्टार ने अर्धशतक के साथ दो शानदार विश्व रिकॉर्ड बनाये और एशिया कप 2022 में अब तक रन-स्कोरिंग चार्ट में भी शीर्ष पर हैं.
अपनी 44 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाकर, विराट कोहली ने उसी स्थान पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया, जहां उन्होंने हांगकांग के खिलाफ नाबाद 44 गेंदों में 59 रन बनाये थे. पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के बाद कोहली भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी-20 आई क्रिकेट में सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. अब उनके पास भारत के लिए 94 पारियों में 32 ऐसे स्कोर हैं, जो रोहित से एक अधिक है.
Also Read: विराट कोहली के फॉर्म पर आया राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा – वह कितने रन बनाते हैं परवाह नहीं
यह टी20 आई प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट की चौथी अर्धशतकीय पारी थी, जो उन्हें इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन, न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के साथ अनूठी सूची में सबसे ऊपर रखती है. इस नॉक ने उन्होंने भारत के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी इस सूची में पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर हैं.
विराट कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में 77 की औसत और 126.22 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं. अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज इतनी ही पारियों में 135 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि मोहम्मद रिजवान दूसरी पारी में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का शर्मा की शानदार फोटो, लिखा – माय वर्ल्ड, माय लव