एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. वहीं, 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, दुबई में होने जा रहे इस मैच के टिकट 15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे और सिर्फ 3 घंटे में सारे टिकट बिक गए. लेकिन इस मैच से पहले टिकटों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस ब्लैक या नकली टिकट भी खरीद रहे हैं. इसी वजह से दुबई पुलिस ने फर्जी टिकट लेकर स्टेडियम में आने वाले लोगों का रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है.
भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट ब्लैक में 5,500 दिरहम (करीब 1.20 लाख रु.) में बेचे जा रहे है, जबकि इस टिकट की रीयल कीमत 54 हजार रु. है. इसी तरह 5,400 रु. का साधारण टिकट 54 हजार रु. में मिल रहा है. इस पर एशिया कप के टिकटिंग पार्टनर ‘प्लेटिनम लिस्ट’ ने बताया कि टिकट की ऐसी बिक्री अवैध है. लोगों को ध्यान रखना होगा कि स्टेडियम में एंट्री के दौरान ऐसे टिकटों को अमान्य करार दिया जा सकता है, जो किसी दूसरे माध्यम से खरीदे गए हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: जानें क्यों सूर्यकुमार यादव को माना जा रहा है टीम इंडिया का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड
दुबई पुलिस के ऑपरेशन अफेयर्स के एक बयान से पता चला है कि नकली टिकटों की पहचान के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. दुबई पुलिस के कार्यवाहक सहायक कमांडर ब्रिगेडियर राशिद खलीफा अल फलासी ने स्पष्ट किया है कि मैचों के दौरान अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी उचित मानदंडों का पालन किया जाएगा. अन्य सुरक्षा उपायों के अलावा, दुबई पुलिस द्वारा किया गया एक विशेष सुरक्षा उपाय स्थानीय जनता को शिक्षित करना है. खेल देखने के लिए स्टेडियम आने वाले लोगों को बुनियादी जागरूकता और सुरक्षा प्रोटोकॉल सिखाया जाएगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.