24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं, वसीम अकरम ने टीम इंडिया के इस बैटर को बताया पाकिस्तान के लिए खतरा

एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है. पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है. उन्होंने रोहित शर्मा या विराट कोहली को नहीं टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताया है.

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से भिड़ेगा. मैच से पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे और एशिया कप में पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा एशिया कप

सूर्यकुमार यादव ने 23 टी20 आई मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में एक करीबी मुकाबले में पांच अर्द्धशतक और हाल ही में एक शतक (117 रन) के साथ 37.33 की औसत से 672 रन बनाये हैं. एशिया कप 2022 यूएई में खेला जायेगा, जो 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा. इस बार भारत और पाकिस्तान को ही ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Also Read: ASIA CUP 2022: वसीम अकरम ने फैंस से की अपील, कहा- भारत और पाक के मैच को एक आम मुकाबले की तरह लें
आईपीएल में सूर्यकुमार ने किया कमाल

वसीम अकरम स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बेशक, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं, लेकिन इन दिनों मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक इस छोटे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव हैं. वह शानदार रहे हैं. मैंने उन्हें पहले साल देखा था जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए थे. और उन्होंने नंबर 7 और 8 पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ गेम खेले. उन्होंने कुछ शॉट खेले, जिसे वह अपने बल्ले के बीच से फाइन लेग की ओर उठाते हैं. यह एक असामान्य और मुश्किल शॉट है.

360 डिग्री शॉट खेलते हैं सूर्यकुमार यादव

अकरम ने कहा कि जब से उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनायी है. वह देखने में लाजवाब रहे हैं. वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी है. एक बार जब वह सेट हो जाता है, तो वह 360 डिग्री खिलाड़ी होता है. मेरी राय में, वह न केवल पाकिस्तान के खिलाफ, बल्कि सभी टीमों के लिए उनमें से एक खतरनाक खिलाड़ी होगा.

Also Read: ASIA CUP 2022: रवि शास्त्री ने इस ऑलराउंडर की जमकर की तारीफ, कहा- टीम इंडिया को खल रही थी कमी
टी-20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

एशिया कप की बात करें तो टूर्नामेंट का 15वां संस्करण छह टीमों (मेन इवेंट) के बीच यूएई में खेला जायेगा. गत चैंपियन भारत भी सबसे सफल टीम है, जिसने सात बार ट्रॉफी जीती है. जबकि टूर्नामेंट का पिछला संस्करण एकदिवसीय प्रारूप में आयोजित किया गया था, इस संस्करण में टी-20 प्रारूप होगा. छह टीमों को भारत, पाकिस्तान और ग्रुप ए में एक क्वालीफाइंग टीम के साथ दो समूहों में बांटा गया है. और श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें