23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, जानें क्या कहा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एशिया कप जीतने पर प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है. भारत ने आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर यह खिताब जीता. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 65 रन पर समेट दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप का खिताब एक बार फिर जीतने पर बधाई दी है. भारत ने आठ में से सातवीं बार महिला एशिया कप का यह खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है. भारत ने आज फाइनल में एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटियों ने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित किया है.

नरेंद्र मोदी ने किय ट्वीट

नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित किया है. महिला एशिया कप जीतने पर टीम को ढेर सारी बधाई. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन किया है. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं.’ मैच की बात करें तो पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी.

Also Read: भारत ने सातवीं बार जीता महिला एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
भारत ने 8.3 ओवर में जीता मैच

इस छोटे से लक्ष्य को भारत ने 8.3 ओवर में हासिल कर लिया. हालांकि भारत के भी दो बल्लेबाजी सस्ते में आउट हो गये. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रनों की पारी खेली. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीन विकेट चटकाये. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का श्रेय अपनी गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने हर मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है.


सातवीं बार चैंपियन बना भारत

बता दें कि एशिया कप के इस संस्करण में भारत को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था, वह भी चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ. पाकिस्तान को रौंदकर श्रीलंका की टीम ने फाइनल में जगह बनायी थी. लेकिन श्रीलंका एक समय के लिए भी उस लय में नजर नहीं आयी, जैसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में देखने को मिला था. भारत के लिए यह जीत अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक विटामिन की तरह है. टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा.

Also Read: Women’s Asia Cup: फाइनल में पहुंचने के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत, ‘हम किसी भी टीम से भिड़ने को तैयार है’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें