19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: फॉर्म में लौटे विराट कोहली, हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद गेंदबाजी भी की

कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने ने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाये थे. पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में 35 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने इस मैच में नाबाद 59 रन बनाये.

एशिया कप 2022 में भारत ने बुधवार को हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में प्रवेश कर लिया. इससे पहले टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार वापसी की. कोहली ने लंबे अंतराल के बाद हांगाकांग के खिलाफ मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया. इसके बाद कोहली ने गेंदबाजी भी की. बता दें कि खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

कोहली का शानदार अर्धशतक

हांगकांग के खिलाफ कोहली ने अपनी इस पारी में 44 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक चौका और तीन छक्का भी जड़ा. इस दौरान कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया. वहीं कोहली की ये 31वीं टी20 फिफ्टी थी और इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 35 रन की पारी खेली थी और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.

Also Read: IND vs HK Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें
6 साल बाद कोहली ने की गेंदबाजी

लंबे समय के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले किंग कोहली इस मैच में गेंदबाजी भी करते दिखे. 6 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्‍होंने एक ओवर में 6 रन देकर बेहतरीन गेंदबाजी की. इससे पहले कोहली ने साल 2016 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की थी. तब उन्होंने 1.4 ओवर में 15 रन लुटा दिये थे, हालांकि उन्हें एक सफलता भी हाथ लगी थी. बता दें कि कोहली टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में चार विकेट झटक चुके हैं.

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे कोहली

विराट कोहली पिछली पांच पारियों में कुल 80 रन ही बना पाए थे. इसमें उनके पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन, जबकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 17 और 16 रन बनाए और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में 11 और 1 रन शामिल है. खराब प्रदर्शन के कारण कोहली को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. साथ ही कुछ दिग्गज क्रिकेटों ने उनके बार-बार आराम मांगने पर भी उनकी आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें