19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AFG: विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, दो साल का सूखा हुआ खत्म, तोड़े कई रिकॉर्ड

विराट कोहली के बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में शानदार शतक निकला है. यह टी20 इंटरनेशनल का उनका पहला शतक है. विराट ने दो साल से अधिक समय के बाद इंटरनेशनल शतक बनाया है. उन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने छक्का जड़कर शतक पूरा किया.

विराट कोहली ने आखिरकार एक लंबा इंतजार खत्म कर दिया, जो नवंबर 2019 से शुरू हुआ था जब उन्होंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच के 19वें ओवर में फरीद अहमद की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. विराट के तिहरे अंक तक पहुंचने के दो साल और नौ महीने से अधिक का इंतजार गुरुवार को समाप्त हो गया.

200 के स्ट्राइक रेट से मारा 122 रन

विराट कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट से इस मुकाबले में 61 गेंद पर 122 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाये. यह टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का पहला शतक है. इसके साथ ही उनके शतकों की संख्या 71 हो गयी, जो रिकी पोंटिंग के शतकों की संख्या के बराबर है. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक महान सचिन तेंदुलकर ने लगाये हैं. सचिन के नाम 100 शतक हैं.

Also Read: IND vs PAK : कोहली के बल्‍ले से निकलते और रन, जानें क्‍यों रुकना पड़ा विराट को
दूसरे नंबर पर पहुंचे कोहली

सचिन ने 782 पारियों में 100 शतक लगाये हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 522 पारियों ने 71 शतक का आंकड़ा छुआ है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने 71 शतकों के लिए 668 पारियां खेली. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी 63 इंटरनेशनल शतक बनाये हैं और उन्होंने 666 पारियां खेली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस ने 617 पारियों में 62 शतक जड़े हैं.

टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे उच्च स्कोर

विराट कोहली ने आज नाबाद 122 रन बन बनाये. टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. यह रिकॉर्ड पहले रोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी. 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने भी 117 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल 2016 में 110 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं. रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 रनों की नाबाद पारी 2018 में खेली थी.

Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली के बेस्‍ट फ्रेंड हैं एमएस धोनी, टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद हुआ था ये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें