16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया टीम इंडिया का हेड कोच, बीसीसीआई ने की घोषणा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाये जाने की घोषणा की. जारी बयान में उन्होंने बताया, वीवीएस लक्ष्मण यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए अंतरिम मुख्य कोच होंगे.

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है. बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दी है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाये जाने की घोषणा की

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाये जाने की घोषणा की. जारी बयान में उन्होंने बताया, वीवीएस लक्ष्मण यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए अंतरिम मुख्य कोच होंगे. उन्होंने आगे बताया.लक्ष्मण, जो जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में शामिल थे, राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के साथ होंगे. कोरोना निगेटिव होने के बाद राहुल द्रविड़ टीम में शामिल हो जाएंगे.

Also Read: Asia Cup 2022: नये तेवर में नजर आयेंगे विराट कोहली, एशिया कप से पहले रन मशीन ने फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की. शाह ने कहा, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) रवाना होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये. द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं. कोरोना निगेटिव आने पर वह वापस टीम से जुड़ जाएंगे.

28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत एशिया कप में 28 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा. एशिया कप के शुरुआती दिन 27 अगस्त को ग्रुप बी के मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें