14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरासंध के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प

देवकुंड जरासंध मंदिर में हुआ कार्यक्रम देवकुंड : देवकुंड स्थित जरासंध मंदिर में जरासंध की जयंती पर पूजा अर्चना की गयी.इस दौरान आचार्य शिव कुमार पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न श्रोता राहुल चंद्रवंशी द्वारा पूर्ण करवाया.रात्रि में च्यवनाश्रम कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया. चंद्रवंशी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्रीकान्त […]

देवकुंड जरासंध मंदिर में हुआ कार्यक्रम

देवकुंड : देवकुंड स्थित जरासंध मंदिर में जरासंध की जयंती पर पूजा अर्चना की गयी.इस दौरान आचार्य शिव कुमार पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न श्रोता राहुल चंद्रवंशी द्वारा पूर्ण करवाया.रात्रि में च्यवनाश्रम कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया. चंद्रवंशी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्रीकान्त चंद्रवंशी ने बताया की जरासंध जी की जयंती हमलोग देवकुंड में कई वर्षों से मनाते आ रहे हैं, पूजा खत्म होने के बाद पूरे दिन प्रसाद का वितरण किया गया.
श्री चंद्रवंशी का कहना है कि जरासंध जी हमलोग के इष्ट है. मुख्य रूप से जरासंध जी बल एवं पौरुष के प्रतीक है. साथ-साथ तमाम ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनता से मैं अपील करता हूं की सभी चंद्रवंशी भाईयों अपने नाम एवं अपने बच्चों के नाम के पीछे चंद्रवंशी का टाईटल आवश्य लगायें. इससे समाज मजबूत और सजग होगा.इस मौके पर मिथलेश चंद्रवंशी,शिव चन्द्रवंशी, विजय चंद्रवंशी,बसंत चंद्रवंशी,दीलिप चंद्रवंशी, टून चन्द्रवंशी, विजय राम, मल्लू चंद्रवंशी, कमलेश चन्द्रवंशी, हरिस,सिबोध,गौतम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें