20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद: घूम-घूम कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, हथकड़ी लेकर एक हुआ फरार

पुलिस ने चोरी की घटना का अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शनिवार की रात पुलिस ने चोर गिरोह से जुड़े छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी है. मामले में नाबालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बिहार: औरंगाबाद में अंबा थाना की पुलिस ने चोरी की घटना का अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शनिवार की रात पुलिस ने चोर गिरोह से जुड़े छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी है. मामले में नाबालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें थाना क्षेत्र के ऊपरी डुमरी गांव निवासी अनिल पासवान, टूना कुमार, डुमरी निवासी आनंद कुमार, सूबेदार चौधरी, दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिल्छी गांव निवासी संतोष पासवान व एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है.

पुलिस को चकमा देकर एक फरार

गिरफ्तार संतोष पासवान पुलिस के हिरासत से चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. पुलिस के जवानों ने थाना परिसर से भागते देख उसे काफी दूर तक पीछा की. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी पुलिस को उसकी भनक नहीं लगी है. संवाद लिखे जाने तक पुलिस के पकड़ से वह बाहर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है.

Also Read: गया: कहीं स्कूल बंद, कहीं शिक्षक लेट, तो कहीं छात्र नदारद, यही हाल रहा तो कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
नाबालिक किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया

मामले में उचित कार्रवाई करते हुए पकड़े गये लोगों को रिमांड के लिए न्यायिक हिरासत में तथा नाबालिक किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. चोरों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगी है. पकड़े गए चोरों ने ने पुलिस के समक्ष अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव के अलावा देव के तीन तथा झारखंड के हरिहरगंज बाजार में चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना का अंजाम देने की बात कबूल की है.

चोरी का सामान बरामद

पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस को चोरी का कई सामान बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिल पासवान के घर से आठ बोरा में लगभग 320 किलो चावल, 15 किलो सरसो, 15 किलो अरहर तथा 17 लीटर मोबिल बरामद किया गया है. वहींं, दुकानदार आनंद साहू के घर से आठ क्विंटल अरहर, 80 किलो गेहूं, 40 किलो मसूर व160 किलो सरसो, बरामद किया गया. इसके अलावा दुकानदार सूबेदार चौधरी के घर से नौ बोरा में 360 किलो चावल, चार बोरे में 160 किलो गेहूं, 40 किलो मसूर तथा टूना कुमार के घर से दो बोरा अरहर तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया.

Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्वीकृत पदों को भेजा जिला शिक्षा कार्यालय, होगी सीधी नियुक्ति
27 अप्रैल को चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

चोरों ने पिछले माह 27 अप्रैल को अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव स्थित शिवाला के समीप एक गल्ला दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया था. मामले में दुकानदार उक्त गांव निवासी रूपम कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी थी. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. छानबीन के दौरान पुलिस ने सबसे पहले ऊपरी डुमरी गांव में छापेमारी कर अनिल पासवान को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार किया व चोरी का सामान बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की निशानदेही पर गल्ला व्यवसायी आनंद साव व सूबेदार चौधरी के दुकान से चोरी का अनाज बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें