Bihar Corona News: तीसरी लहर समाप्त होने के बाद कोरोना को हमेशा के लिए भूल जाने की मंशा पालने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है. एक बार फिर कोरोना ने औरंगाबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. लगभग दो माह के बाद एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. बड़ी बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव होने वालों में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी शामिल हैं. सांसद ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार की शाम शहर के ओवरब्रिज के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, प्रभारी मंत्री जनक राम, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, विधायक डब्लू सिंह, समाजसेवी प्रमोद सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. इनके अलावा सैकड़ों लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी.
सब कहते हैं कुंवर सिंह भी बड़ा वीर मर्दाना था।
1857 ग़दर के नायक व अप्रतिम योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण औरंगाबाद में माननीय गृह राज्य मंत्री @nityanandraibjp जी के साथ संयुक्त रूप से करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।साथ में मगध-शाहाबाद के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। pic.twitter.com/SZRDQt1WIn— Sushil Kumar Singh (@SushilSinghMP) April 15, 2022
कार्यक्रम में एक भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नहीं था. ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ, तो जिले में संक्रमितों की संख्या को गिनना आसान नहीं होगा. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने स्पष्ट कहा कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जो भी लोग वहां पहुंचे थे, वे अपनी कोरोना जांच करा लें. साथ ही सात दिनों के लिए कोरेटिंन हो जाएं.
कोरोना के लक्षण महसूस होने पर आज मैंने अपनी कोविड-19 जाँच करवायी। रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूँ। हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं सबसे अनुरोध करता हूँ की अपनी जाँच करवा लें।
— Sushil Kumar Singh (@SushilSinghMP) April 16, 2022
Also Read: बोचहां उपचुनाव: नाराज कैडर वोटरों ने बिगाड़ा BJP का खेल! टिकट बंटवारे से ही दिखने लगी थी जनता में बगावत
गौरतलब है कि लगभग दो माह बाद औरंगाबाद में सांसद व उनकी पत्नी के रूप में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वैसे जिले में प्रारंभ से अब तक 19 हजार 536 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 56 लोगों की मौत भी हुई है. इधर, सांसद सुशील कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके संपर्क में जो भी लोग आये हैं, वे कोरोना जांच करा लें.