12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद: नगर पर्षद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, नामांकन के अंतिम दिन कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चे

राजनीतिक दिग्गजों के द्वारा नामांकन किये जाने की तैयारी की जा रही है. पहले पांच दिनों के दौरान नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम रही है. शुरुआती दिनों में जो स्थिति है, उसके अनुसार मुख्य पार्षद पद के लिए 25 एनआर कटी हैं. लेकिन दो उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है.

औरंगाबाद: दाउदनगर नगर पर्षद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित महिला होने के कारण क्षेत्र में संभावित महिला प्रत्याशियों के पुरुष प्रतिनिधि घूमते देखे जा रहे हैं. अब कई राजनीतिक दिग्गजों के द्वारा नामांकन किये जाने की तैयारी की जा रही है. पहले पांच दिनों के दौरान नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम रही है. शुरुआती दिनों में जो स्थिति है, उसके अनुसार मुख्य पार्षद पद के लिए 25 एनआर कटी हैं. लेकिन दो उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है. उप मुख्य पार्षद पद के लिए 10 एनआर कटी हैं, लेकिन मात्र एक ही प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या छह से दो व पांच, नौ, 11,14,15,16,21,25 से एक-एक नामांकन हुआ हैं. जबकि 98 एन आर कटी हैं. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि तीन दिनों के दौरान उम्मीदवारों की और संख्या बढ़ सकती है. वहीं, अंतिम दिन तीन दिनों में नामांकन करने वालों में उम्मीद्वारों की संख्या बढ़ेगी. सोमवार से ही उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है .मंगलवार और बुधवार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जायेगा. बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि है.

राजनीतिक दिग्गजों का होगा नामांकन

शहर की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले कई ऐसे भी राजनीतिक दिग्गज देखने को मिले, जिन्होंने पहले मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के लिए संभावना तलाशने की कोशिश की और अंततः वार्ड पार्षद के उम्मीदवार ही बन सके. वहीं, कई ऐसे राजनीतिक दिग्गज हैं, जिनके द्वारा मुख्य पार्षद पद के लिए एनआर कटवाया गया है और उनकी इस पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी भी दिख रही है. इन उम्मीदवारों द्वारा अंतिम तीन दिनों के दौरान नामांकन किया जायेगा. ऐसे राजनीतिक दिग्गजों में निवर्तमान मुख्य पार्षद मीनू सिंह के अलावा पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद पासवान की पुत्रवधु मोनी कमारी, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रींकी देवी, पूर्व उप मुख्य पार्षद सिद्धि पांडेय की पुत्रवधू स्वीटी पांडेय, पूर्व वार्ड पार्षद अरुण सिंह की पत्नी सविता देवी, भाजपा नेता प्रो.अटल बिहारी वाजपेई की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद सुनैना देवी, कांग्रेस नेता रामप्रवेश सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी,लोजपा (रामविलास )के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी की पत्नी कुंती देवी, पूर्व चेयरमैन स्व.चंद्रमोहन तांती की पुत्रवधू रिंकी देवी, जदयू नेता निशांत राज की पत्नी निशा कुमारी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Also Read: औरंगाबाद: घूम-घूम कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, हथकड़ी लेकर एक हुआ फरार
संभावित उम्मीदवारों की संख्या बढ़ भी सकती है

वहीं, उप मुख्य पार्षद पद के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व वार्ड पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह की पत्नी रीता सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद ललन सिंह की पत्नी मंजू देवी ,पूर्व वार्ड पार्षद कमला देवी ,पूर्व वार्ड पार्षद हिफजुल रहमान की पत्नी अलीमा खातून आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं, कई निवर्तमान वार्ड पार्षदों के अलावे कई नये प्रत्याशी वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन करेंगे. सूत्रों से पता चला कि अभी भी कई राजनीतिक दिग्गज अपना -अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने के लिए नगर पर्षद क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और अपनी उम्मीद को तलाश रहे हैं. ऐसी स्थिति में संभव है कि अभी संभावित उम्मीदवारों की संख्या बढ़ भी सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें