18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अपराधियों ने कनपटी पर ताना पिस्टल, सटा कर दबाया ट्रिगर, गोली नहीं चली तो हुए फरार, बाल-बाल बचे व्यवसायी

लगभग 2:30 बजे बाइक पर सवार होकर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने प्रमुख गल्ला व्यवसायी श्याम बिहारी प्रसाद के कनपटी में पिस्टल सटाकर ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली तो अपराधी फरार हो गये. इससे व्यवसायी बाल-बाल बच गये.

औरंगाबाद: मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे बाइक पर सवार होकर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने प्रमुख गल्ला व्यवसायी श्याम बिहारी प्रसाद के कनपटी में पिस्टल सटाकर ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली तो अपराधी फरार हो गये. इससे व्यवसायी बाल-बाल बच गये. घटना बिहार झारखंड के बॉर्डर से सटे महाराजगंज बाजार की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. व्यवसायी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने दुकान पर बैठा था, तभी दुकान के सामने एक बिना नंबर की बाइक रुकी. दो लोग बाइक पर ही बैठे रहे, जबकि एक अपराधी दुकान में घुसा और बिना कुछ कहे पिस्टल निकाल कर कनपटी में से सटा दिया.

घटना के पीछे का कारण अब तक नहीं पता

कनपट्टी पर सटा कर अपराधी ने दो बार पिस्टल का ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली. हालांकि अपराधिक किन कारणों से व्यवसायी की हत्या करना चाहते थे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन घटना के बाद लोगों के बीच तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग उक्त घटना को रंगदारी वसूलने जाने से भी जोड़कर देख रहे हैं.

Also Read: बिहार: गया में पुत्री की मृत्यु के दसवें दिन मिली पिता की लाश, 10 दिन पहले ही हुई थी बेटी की मौत
चार घंटे बाद पहुंची पुलिस

घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी, लेकिन कुटुंबा थाना की पुलिस चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची जिसे लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. व्यवसायियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. व्यवसायियों का कहना है कि उक्त इलाका झारखंड सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है. इसके कारण अपराधी आये दिन घटना का अंजाम देकर झारखंड में प्रवेश कर जाते हैं. इसके पूर्व में भी बॉर्डर इलाके में कई घटनाएं हुई हैं, इसके बावजूद भी पुलिस सजग नहीं हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हत्या का प्रयोजन क्या था, तथा इसमें कौन-कौन से लोग शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें