बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कंटेनर में आग लग गयी और बीच सड़क पर कंटेनर धू-धूकर जलने लगा. घटना सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. जिले के दाउदनगर शहर के चावल बाजार में हुई इस घटना को जानकर लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं कंटेनर के चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है.
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर के चावल बाजार में एक बड़ा कंटेनर बिजली तार की चपेट में आने के कारण धू-धू कर जलने लगा .घटना सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे के आसपास के बताई जाती है. इस घटना में कंटेनर चालक ने कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार , जिस कंटेनर में आग लगी उसमें कार्टन लोड था . जिसे गया से कानपुर ले जाया जा रहा था.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कंटेनर में कार्टन भरा हुआ था. बाजार में प्रवेश करते ही 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में कंटेनर आ गया. देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गयी. कंटेनर चालक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का निवासी शत्रुधन कुमार बताया जा रहा है. उसने किसी तरह कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई.
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके बिजली कटवाया. आग इतनी भयावह थी कि स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की टीम के सदस्य एवं स्थानीय लोगों ने सहयोग किया और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की. इस घटना के कारण पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गयी. मुख्य बाजार की मुख्य सड़क भी जाम है.
Posted By: Thakur Shaktilochan