औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र स्थित चिरैला गांव में जहरीला पदार्थ खाने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी के शादी करने से इन्कार करने पर उसकी प्रेमिका व पांच सहेलियों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया.
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतकों में एक लड़की का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था और उसने अपनी सहेलियों के साथ अपने प्रेम का इजहार कर शादी की पेशकश की, मगर लड़का इन्कार कर चला गया.
प्रेमी के इन्कार किये जाने के बाद सभी सहेलियां अपने गांव आयीं, तो देखा कि लड़के से प्रेम करने वाली लड़की ने किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया. इसको देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सभी ने भी बारी-बारी से उसका सेवन कर लिया.
मृतकों में मनोज पासवान की 14 वर्षीया पुत्री नीलम कुमारी, राजेश पासवान की 14 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी और रामप्रवेश पासवान की 15 वर्षीया पुत्री अनीषा कुमारी शामिल है. वहीं, तपेश्वर पासवान की 12 वर्षीया पुत्री पिंकी कुमारी, राजेंद्र पासवान की 13 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी और फेकन पासवान की 15 वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी का स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से कोहराम मचा है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan