25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर नक्सलियों की बढ़ी गतिविधि, पर्चा छोड़ मुखबिरों को चेताया, ग्रामीणों में दहशत

बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद नक्सलियों की गतिविधि भी तेज हो गयी है. औरंगाबाद में नक्सलियों ने पर्चा लिखकर मुखबिरों को चेताया है. जिसके बाद ग्रामीणों में दशहत कायम है.

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में बढ़ई बिगहा के पास उत्तर कोयल नहर पर पितांबरा सहित अन्य जगह पर शनिवार की अहले सुबह नक्सली पर्चा गिराया गया है. नक्सली पर्चे में भाकपा माओवादी लिखा है.

छोड़े गये पर्चे में नक्सलियों ने दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने का एलान किया है. इधर नक्सली पर्चा से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. गौरतलब हो कि चुनावी माहौल में नक्सली विध्वंसक घटना का अंजाम देने की मंशा पाले रखते हैं. लोकसभा ,विधानसभा हो या पंचायत चुनाव, नक्सली संगठन अपनी मंशा स्पष्ट करते रहे है.

नक्सलियों द्वारा इस क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाना और वोट बहिष्कार का ऐलान करना हमेशा से ही शामिल रहा है. नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे में कहा गया है कि मौजूदा ब्रह्मणवादी हिंदुत्व फासीवादी औपनिवेशिक अर्ध सामंती व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: मछली-भात व बुंदिया-पूड़ी की पार्टी देनेवाले तीन प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों पर केस दर्ज

पर्चे में लिखा लेनिनवाद जिंदाबाद ,भाकपा माओवादी की 17वीं वर्षगांठ जिंदाबाद, जनता पर युद्ध अभियान बर्बर मिशन समाधान को पूरी तरह परास्त करने के खातिर पार्टी पीएलजीए व संयुक्त मोर्चा को क्रमशः और मजबूत करें तथा विशाल जन आधार क्षेत्र का निर्माण करें.

बता दें कि भाकपा माओवादियों ने 21 सितंबर से 27 सितंबर तक 17वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया है. इधर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों की हर गतिविधियों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस तत्पतरता के साथ काम कर रही है.पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें