14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को कुचला, एक की मौत

औरंगाबाद में ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को कुचल दिया. जहां पर एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर ठाकुर बिगहा के समीप सड़क पर शव रख जाम कर दिया.

औरंगाबाद के दाउदनगर में अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर ने तीन मासूम बच्चों को रौंद दिया. इस घटना में आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, दो बच्चों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मृत बच्चे की पहचान ठाकुर बिगहा निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी है. घायलों में मृतक का कर बड़ा भाई 10 वर्षीय बिट्टू कुमार व विनोद राजवंशी की आठ वर्षीय बेटी नेहा कुमारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार को तीनों बच्चे गांव में ही मंदिर के समीप खेल रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और तीनों बच्चों को रौंदते हुए मंदिर की चहारदीवारी से जा टकराया. ट्रैक्टर की चपेट में आये मासूम राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, नेहा व बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गये.

तीन घंटे तक दाउदनगर-पटना मुख्य पथ रहा जाम

ग्रामीणों ने घायल बच्चों को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर ठाकुर बिगहा के समीप सड़क पर शव रख जाम कर दिया. ग्रामीण पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर का कलेर थाना की पुलिस गाड़ी पीछा कर रही थी. अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने के क्रम में ही ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर मंदिर की चहारदीवारी में धक्का मार दिया और यह घटना हुई है. इस दुर्घटना में चहारदीवारी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. दुघटना के बाद करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक दाउदनगर-पटना मुख्य पथ जाम लगा रहा. जाम के दौरान छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे.

Also Read: औरंगाबाद सदर अस्पताल में बनेगा आधुनिक लैब, हर तरह की महंगी जांच भी होगी नि:शुल्क
तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा घटनास्थल पर मौत

बारुण थाना क्षेत्र के सोननदी गेमन पुल के समीप बने पुलिस चेक पोस्ट के समीप हाइवे से पैदल गुजर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. घटना बुधवार की सुबह की है. सड़क किनारे झाड़ी के पास पड़े शव देखते ही राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं पहचान सका. मृतक के पास एक छोटा से बैग भी पड़ा हुआ था. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि शायद वह बाहरी व्यक्ति हो. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. देखने से प्रतित होता है कि उसकी उम्र 26 वर्ष के आसपास होगी. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. वैसे घटना की पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें