26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, गार्ड ब्रेक वैन ने पार किया रेड सिग्नल, चालक और सहायक चालक निलंबित

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल स्थित चिरैला रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक गार्ड ब्रेक वान लाल सिग्नल पार कर गया. इस दौरान अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन व चिरैला रेलवे स्टेशन तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

बिहार के औरंगाबद जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सोन नगर व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के मध्य स्थित चिरैला रेलवे स्टेशन पर एक गार्ड ब्रेक वान ने रेड सिग्नल जंप कर दिया. यह घटना रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजकर 19 मिनट पर हुई. इस दौरान अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन व चिरैला रेलवे स्टेशन तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं ट्रेन के लोको पायलट व सहायक चालक को निलंबित कर दिया गया है.

मौके पर पहुंची रेलवे अधिकारियों की टीम ने की जांच

ट्रेन द्वारा लाल सिग्नल पार करने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इंजन द्वारा गार्ड ब्रेक वान को ले कर जाया जा रहा था. इसी दौरान इंजन जब चिरैला रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसने लाल सिग्नल पार कर दिया.

चालक व सहायक चालक निलंबित

मौके पर जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम ने इस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की और त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक व सह चालक को मौके पर ही निलंबित कर दिया. इसके बाद दूसरे ड्राइवर द्वारा ब्रेक वान को आगे भेजा गया.

पूछताछ के लिए गठित की जाएगी टीम

इंजन के लाल सिग्नल पास करने को लेकर रेलवे के सीनियर अधिकारियों द्वारा एक विशेष बैठक हुई. बैठक में मामले का जांच की जा रही है. जांच के बाद एक स्पेशल टीम गठित की जायेगी. जो की स्टेशन मास्टर से लेकर इंजन के गार्ड, चालक व सह चालक से पूछताछ करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे ने की तैयारी, रानी कमलापति व जबलपुर से गया जंक्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें