घाटशिला : दक्षिण पूर्व रेलवे का तीन दिवसीय चुनाव कल से शुरू होगा. तीन दिवसीय चुनाव में चार यूनियनों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इसमें से एसइआरएमसी, एसइआरएमयू, डीपीआरएमएस और एसइआरएमटीएमसी शामिल है.
चुनाव को लेकर बुधवार की शाम वैलेट बॉक्स घाटशिला पहुंचा. आसनबनी से चाकुलिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारी इस चुनाव में मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी घाटशिला पहुंच गये हैं. वे 25, 26 और 27 अप्रैल तक यहीं रहेंगे और चुनाव संपन्न करायेंगे.
सूत्रों का कहना है कि 407 मतदाता दक्षिण पूर्व रेलवे के चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की नियुक्ति कर दी गयी है. तीन दिवसीय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्टेशन पर व्यवस्था की जा रही है.