किशनगंज : कोलकाता से बनारस के लिये सुपारी लेकर 7 अप्रैल को रवाना हुआ ट्रक बुधवार को किशनगंज से 5 किमी दूर पश्चिम बंगाल स्थित चाकूलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडिया पेट्रोल पंप के सामने एनएच 31 पर लावारिस हालत में मिला. ट्रक पर लदे 20 टन सुपारी सहित चालक भी लापता है.
उक्त ट्रक संख्या डब्लूबी37बी2907 के चालक उत्तर प्रदेश के चंदोली जिला अंतर्गत धानापुर थाना स्थित असवडिया गांव निवासी अतुल कमार सिंह के बड़े भाई अभिनव कुमार सिंह एवं उसके चाचा अतुल को ढुंढ़ते हुए चकुलिया थाना पहुंचे.
लापता भाई के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दर दर भटक रहे अभिनव ने कहा कि चाकूलिया पुलिस कहती है कि जहां से माल लोड हुआ है, वहां प्राथमिकी दर्ज करायें और जिस थाना क्षेत्र में माल लोड किया गया है, वे कहते हैं कि जहां गाड़ी बरामद हुई है वहां एफआईआर दर्ज करायें.
लापता चालक के भाई अभिनव ने बताया कि वर्धमान जिला स्थित जमुरिया थाना अंतर्गत बोगरा निवासी रवि सरकार का ट्रक उनका भाई वर्षो से चलाता था. गत 7 अप्रैल को उसने कोलकाता सीकेपी कैरियर ट्रांसपोर्ट से बनारस के लिए सुपारी लोड किया. उसके साथ तीन अन्य ट्रक भी लोड हुए.
वे सभी ट्रक गंतव्य स्थल तक पहुंच गये. परंतु अतुल ट्रक लेकर गंतव्य तक नहीं पहुंचा. अभिनव ने बताया कि 13 अप्रैल को गाड़ी मालिक ने उनके गांव जाकर मामले की सूचना दी. माल सहित ट्रक गायब होने की प्राथमिकी न तो ट्रांसपोर्ट और न ही गाड़ी मालिक द्वारा करायी गयी है.