15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Panchayatnama

Browse Articles By the Author

Jharkhand Update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक...

Jharkhand Live Update, Lockdown : राजधानी रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) में गुरुवार को तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही देर रात गोड्डा से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों (Coronavirus in Jharkhand) की संख्या बढ़कर 111 हो गयी है. रांची जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Jharkhand Coronavirus: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की...

बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 115 हो गयी है. शनिवार क़ो देवघर में दो कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज खड़गपुर और हरियाणा से देवघर लौटे थे. दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर से मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. झारखंड की खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ...

Coronavirus News Jharkhand Update : कांके के कोरोना पॉजिटिव युवती के परिवार के लोगों...

Jharkhand news, coronavirus, Live Update: झारखंड में रविवार को कोरोना (Coronavirus in Jharkhand) का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. अब भी राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है. पूरे राज्य में अब तक 27 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 364 नमूनों की जांच की गयी थी. इनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. राज्य में कोरोना के अभी कुल एक्टिव मामले 85 हैं. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) से 60 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Jharkhand Cororna: झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक 15 मामले रविवार को

Jharkhand coroana News: झारंखड में कोरोना के मामले (Cororna cases Jharkhand)बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले (Cororna Positive Cases) आने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हो गयी है. हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से कल चार नये मामले सामने आये हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से एक छोटी बच्ची के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. बच्ची महज 6 साल की है. पलामू जिला के लेस्लीगंज से पहली बार तीन कोरोना पॉसिटिव केस सामने आये हैं. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन( Lockdown) की समय सीमा बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार के साथ है और केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन कर रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

Jharkhand Update : झारखंड में लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट, CM हेमंत ने...

Jharkhand Live Update, Lockdown : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों (Coronavirus in Jharkhand) ) की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है. इनमें रांची जिले में सर्वाधिक 83 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) से 60 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को देवघर जिले से दो केस सामने आए. इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री खड़गपुर व हरियाणा है. क्वारंटाइन सेंटर से इन्हें मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. अब तक झारखंड के 12 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Jharkhand Coronavirus update : कोविड-19 को लेकर रांची जिला पूरी तरह सील, एंबुलेंस को...

Coronavirus Jharkhand Live: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 91 हो गयी है. राज्य में कल एक दिन में सबसे ज्यादा 15 मामले दर्ज किये गये. रांची (Coronavirus Ranchi) से 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये . (Hindpiri)हिंदपीढ़ी से (Covid-19) कोरोना पॉजिटिव मामलों की शुरुआत हुई थी. पर अब रांची का कोई भी कोना इससे अछूता नहीं रहा है. पिस्का मोड़ बांस टोली, इमली चौक हरमू, पीपी कंपाउंड, लोवाडीह, चुटिया समेत और कई जगहों से नये मामले सामने आये हैं. (coronavirus Garhwa) गढ़वा से दो और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. दोनों संक्रमितों की उम्र 10 और 12 वर्ष की है. वहीं (coronavirus Jamtara) जामताड़ा से पहली बार कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आया है. झारखंड में कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Jharkhand Coronavirus Update: राज्य में 107 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, सीएम हेमंत सोरन...

Coronavirus Jharkhand: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरिजों की संख्या 107 हो गयी है. हालांकि कल सिर्फ दो मामले ही सामने आये. जामताड़ा से एक मामला सामने आया और रांची के (Hotspot Hindpiri) हॉस्पॉट हिंदपीढ़ी से एक मामला सामने आया है. अब रांची में कल (Corona positive cases)कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

Coronavirus Jharkhand Live Updates: झारखंड में आज 10 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, हिंदपीढ़ी से...

Jharkhand news, coronavirus Trackers, Live Updates: झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) का मामला सामने नहीं आया. लेकिन मंगलवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें रांची के हिंदपीढ़ी से 8 और दुमका से दो नये मामले सामने आये. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. जबकि विभिन्न अस्पतालों में 92 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के अभी कुल 92 एक्टिव मामले हैं. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) में 68 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Jharkhand Coronavirus: आज राज्य में मिले 22 नये कोरोना पॉजिटिव, 5 रांची से

गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 22 नये मामले सामने आये. वहीं, बुधवार को झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus new cases Jharkhand) के आठ नए मामले सामने आए थे. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि बुधवार को जहां गिरिडीह (Giridih) में चार, राजधानी रांची (Ranchi) में दो नये संक्रमित पाये गये. वहीं दो अन्य संक्रमित कोडरमा (Koderma) जिले से सामने आये. गुरुवार को 22 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की तादात 203 हो गयी. उन्होंने बताया कि रिम्स में बुधवार को आठ मरीज स्वस्थ भी हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. झारखंड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....
ऐप पर पढें