10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 हाफिजों को पहनायी गयी पगड़ी

मुसाबनी : मुसाबनी के मदरसा जियाउल इसलाम बनगोड़ा बादिया में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया. दस्तारबंदी में मदरसा के 13 हाफीजों को पगड़ी पहनायी गयी. दस्तारबंदी में बनारस के अहमद जिरनसर कासमी, मौलाना मो कफील अशरफ (लखनऊ), मशहूर शायर तरबीस रैयाज, कोडरमा के अकरम कासमी, इमारत शरीया जमशेदपुर के काजी मो सौउद आलम कासमी आदि […]

मुसाबनी : मुसाबनी के मदरसा जियाउल इसलाम बनगोड़ा बादिया में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया.

दस्तारबंदी में मदरसा के 13 हाफीजों को पगड़ी पहनायी गयी. दस्तारबंदी में बनारस के अहमद जिरनसर कासमी, मौलाना मो कफील अशरफ (लखनऊ), मशहूर शायर तरबीस रैयाज, कोडरमा के अकरम कासमी, इमारत शरीया जमशेदपुर के काजी मो सौउद आलम कासमी आदि उपस्थित थे.

वर्धमान के अब्दुल हकीम इरफामी समेत कई लोग शामिल हुए. दस्तारबंदी में पुरूलिया के हाफीज सलीम, शाहनाज आलम, मिस्बाहुदीन, अबू तालीम, धनबाद के मो हिबजूर रहमान, मो शब्बीर, मो अजहर, हाफीज मो शमशेर, साहेबगंज के मुद्दीसर, अब्दुल तौबाद, मो अख्तर समेत 13 मदरसा के विद्यार्थियों को दस्तारबंदी में पगड़ी पहनाकर हाफीज बनाया गया. मदरसा के सदर हाजी बाबर खान के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें