* 26 अप्रैल को किशोरियों की जांच कर मुफ्त में दी जायेगी दवाई
सहरसा : 11 से 18 वर्ष के किशोरियों की विभिन्न चिकित्सीय जांच कर उन्हें मुफ्त दवाई का वितरण किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के निर्देश पर आगामी 26 अप्रैल को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर केंद्र संचालन के बाद किशोरी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की जानी है.
इसके लिए सभी 11 से 18 वर्ष तक के किशोरियों का पूर्व में ही चयन किया गया है. राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत किशोरी एवं सखी सहेलियों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच चिकित्सकों की मौजूदगी में की जायेगी.
जिसके लिए सभी केंद्रों पर चिकित्सकों के अलावा एएनएम, आशा सहित सेविका व सहायिका मौजूद रहेगी. किशोरी दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए बुधवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में आइसीडीएस के डीपीओ वीरेंद्र नारायण पांडेय एवं यूनिसेफ के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें मौजूद सभी सीडीपीओ को उक्त कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के आस-पास के सभी 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी एवं सहेलियों के बीच उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिये प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सभी प्रखंडों के सीडीपीओ सहित यूनिसेफ के अधिकारी मौजूद थे.