19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

संजय हरलालका

Browse Articles By the Author

सीमित की जाए वैवाहिक समारोहों की भीड़

कोरोना के कहर से एक तरफ पूरी दुनिया त्रस्त है. मगर इसके कुछ सकारात्मक पक्ष भी दिखे हैं. लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन से पर्यावरण में सुधार हुआ है. इसने न सिर्फ लाखों प्राणों की रक्षा की है, बल्कि जीव-जंतु से लेकर पेड़-पौधों तक को जीने का नया अवसर भी प्रदान किया है. पेड़-पौधों पर हरियाली दिखने लगी है. हवा स्वच्छ हो गयी है. लोगों के मन पर कहीं न कहीं यह बात असर कर रही है कि सिर्फ पैसे के पीछे भागने से नहीं होगा.
ऐप पर पढें