जम्मूः जम्मू विधानसभा में अकसर हो रहे हंगामों पर खेद जताते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि कुछ नेता सदन में मुद्दे उठाने के बजाए प्रचार के लिए बहिष्कार की राजनीति कर रहे हैं.
पार्टी विशेष का नाम लिए बगैर उमर ने कठुआ में एक रैली के दौरान कहा कि मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्याएं उठाने और उनका समाधान करवाने के लिए भेजते हैं लेकिन वह सही मंच से गायब रहकर अपनी राजनीति करते रहते हैं.
बजट सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर भाजपा और पीडीपी द्वारा सदन की कार्यवाही बाधित किए जाने पर उमर ने यह टिप्पणी की है.