सासाराम (ग्रामीण) : स्थानीय जिला पर्षद सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी रामचंद्र डू व जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमीला सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान उपस्थित पंचायत प्रमुखों सेवकों व अन्य लोगों को राजस्थान के अव्वल ग्राम पंचायतों की फिल्म दिखायी गयी.
जिला पर्षद अध्यक्ष ने बताया कि 24 अप्रैल, 1993 को 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को पूरे देश में लागू किया गया था. इसी कारण हर साल 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है.उन्होंने कहा कि पंचायतें मजबूत होंगी, तभी चौतरफा विकास होगा. इस मौके पर संझौली प्रखंड प्रमुख को राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गर्व की बात है.
इस दौरान पंचायतों के सशक्तीकरण, प्रभावी ढंग से योजनाओं को लागू करने पर चर्चा हुई. राजस्थान के ग्राम पंचायत हिबडेव की फिल्म में वहां की पंचायती राज की उपलब्धियों को दिखाया गया. इससे यहां के पंचायतों में भी उसी तरह का उत्कृष्ट कार्य किया जा सके. मौके पर इंदू देवी, रामलखन पासवान, अंजुम परवीन, मुन्ना पासवान, राम लखन बिंद, पंचायत प्रमुख जीपीएस आदि उपस्थित थे.