26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

तोमियो शिचिरी

Browse Articles By the Author

बरकरार रहे मधुमक्खियों की गूंज

पश्चिमी देशों में शहद वाली मधुमक्खियों की चर्चा हो रही है. इस बार यह बीमारी के संदर्भ में नहीं, बल्कि अन्य प्रजाति के हमले की वजह से है. दुनिया के सबसे बड़े बर्रे एशियाई विशालकाय हाड़े (वेस्पा मैनदारिनिया), जो शायद एशियाई देशों के निचले पर्वतीय इलाकों और जंगलों में पाये जाते हैं, वे व्यावसायिक तौर पर महत्वपूर्ण शहद मधुमक्खियों एपिस मेलिफेरा पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. एपिस मेलिफेरा यूरोपीय शहद मधुमक्खी की प्रजाति है, जिसे अमेरिका में काफी समय से एकल रूप से वाणिज्यिक परागणकारी के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके पास हाड़े से बचाव के लिए कोई रक्षात्मक उपाय नहीं है. जबकि एशियाई मधुमक्खियां, जो हाड़े के साथ ही विकसित होती हैं, वे अपना बचाव तंत्र विकसित कर लेती हैं. यानी इसका विकास हमारी जैव विविधता को समृद्ध अधिक लचीला बनाता है.
ऐप पर पढें