29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024-25 में डबल डिजिट में पहुंच जाएगी टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री की रिवेन्यू ग्रोथ

भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को भरोसा है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दोपहिया उद्योग के राजस्व में वृद्धि डबल डिजिट या फिर 10 फीसदी तक पहुंच जाएगी.

नई दिल्ली : भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को भरोसा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री की रिवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट या फिर 10 फीसदी से अधिक होगी. मीडिया से बातचीत के दौरान हीरो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा कि प्रीमियम मॉडल की डिमांड में पहले से कहीं अधिक तेजी आने की उम्मीद है. इससे इंडस्ट्री की रिवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी.

हीरो मोटोकॉर्प की आमदनी 10,031 करोड़

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स प्रोडक्शन कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है. कंपनी का मानना है कि आगे चलकर एंट्री लेवल के टू-व्हीलर्स सेगमेंट का प्रदर्शन और भी बेहतर होगा. निरंजन गुप्ता ने कहा कि जहां तक ​​डिमांड का सवाल है, तो हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में इंडस्ट्री की रिवेन्यू ग्रोथ कम से कम डबल डिजिट या फिर 10 फीसदी से अधिक होगी.

Also Read: भारत में लगने जा रहे दो फुल डेवलप्ड सेमीकंडक्टर प्लांट : राजीव चंद्रशेखर

बढ़ रही है प्रीमियम मॉडल की डिमांड

निरंजन गुप्ता ने कहा कि घरेलू वाहन बाजार में ग्राहक अब प्रीमियम मॉडल की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं. इसके अलावा, एंट्री लेवल के बाइक सेगमेंट की डिमांड में भी सुधार दिख रहा है. पिछले कुछ साल के दौरान इस सेगमेंट में बिक्री कमजोर रही थी. उन्होंने आगे कहा कि हम स्पष्ट रूप से ग्रामीण क्षेत्र से भी सकारात्मक संकेत देख रहे हैं. हम देखेंगे कि आने वाली तिमाहियों में वहां मांग में उल्लेखनीय उछाल आएगा. प्रीमियम मॉडल की बिक्री के लिए कंपनी के आउटलेट या शोरूम को अपडेट करने की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि हमने देश में पहले से 300 डीलरशिप का अपडेट कर दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक हमारे पास 400 ऐसे शोरूम होंगे. अगले साल हम 100 ‘प्रीमिया’ स्टोर के साथ 500 2.0 स्टोर को पार कर जाएंगे.

Also Read: नंबर वन बनने के कगार पर ChatGPT की क्रिएटर, 10 महीने में वैल्यू 3 गुना बढ़ने के आसार

हार्ले एक्स440 और हीरो करिज्मा का करिश्मा

उन्होंने कहा कि हम प्रीमियम सेगमेंट में कई कदम उठा रहे हैं. हमारी शुरुआती सफलता जो हमने हार्ले एक्स440 और करिज्मा में देखी है, वह आगे जारी है. कंपनी ने एक नया मॉडल मावरिक 440 भी पेश किया है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इससे हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी जो पहले से काफी अच्छी स्थिति में है. अक्टूबर, 2020 में हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए साझेदारी की घोषणा की थी. इस करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प देश में हार्ले-डेविडसन ब्रांड के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिल की एक सीरीज विकसित करने के बाद उनकी बिक्री करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें