New Rules: साल का आखिरी महीना दिसंबर आज से शुरू हो चुका है. 1 दिसंबर यानी आज से देशभर में कई ऑनलाइन सर्विसेज महंगी हो गई हैं. इसमें ऑनलाइन पेमेंट से लेकर जियो रीचार्ज प्लान सहित कुछ जरूरी सेवाएं शामिल हैं, जिनका असर आप पर पड़ेगा. इन सभी सेवाओं के शुल्क में 20 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. आइए जानें कौन सी सर्विस कितनी महंगी हुई है-
रिलायंस जियो के नये टैरिफ प्लान आज यानी 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गए हैं. इसमें 480 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान के लिए अब 91 रुपये देने होंगे. वहीं, 129 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान 155 रुपये में आयेगा. जियो ने अपने एन्युअल रीचार्ज प्लान में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. जियो का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 2399 रुपये की जगह 2879 रुपये में आयेगा.
Also Read: JIO का रीचार्ज आज से हो गया महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट
1 दिसंबर 2021 से देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्ड से EMI खरीद लेनदेन पर ग्राहकों को 99 रुपये प्रॉसेसिंग फीस और टैक्स देना होगा. कंपनी रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किये गए सभी EMI ट्रांजैक्शंस के लिए प्रॉसेसिंग फीस चार्ज करेगी. ध्यान रखें कि यह शुल्क खरीदारी को ईएमआई में बदलने पर लगने वाले ब्याज शुल्क के अलावा हैं.
अमेजन प्राइम मेंबरशिप प्लान के नये रेट्स 14 दिसंबर से देशभर में लागू हो जाएंगे. अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन 50 प्रतिशत तक महंगा हो गया है, जिससे सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान बढ़कर 1,499 रुपये हो जाएगा, जो अब तक 999 रुपये में आता था. तीन माह वाले प्लान के लिए 329 रुपये की जगह 459 रुपये देने होंगे. 129 रुपये वाला मंथली प्लान अब 179 रुपये में आयेगा. अमेजन प्राइम मेंबरशिप की बढ़ी कीमतों के असर उन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने मेंबरशिप के लिए ऑटो रिन्यू ऑप्शन सेलेक्ट किया है.
1 दिसंबर से Star Plus, Colors, Sony, Zee जैसे चैनल्स देखने के लिए 50 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. फिलहाल इन चैनल्स की औसत कीमत 49 रुपये माह है, जिसे बढ़ाकर 69 रुपये प्रतिमाह किया जा सकता है. Sony चैनल के लिए 39 रुपये की जगह 71 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. इसी तरह Viacom18 चैनलों के लिए प्रतिमाह 25 रुपये की जगह 39 रुपये देने होंगे. वहीं, Zee चैनल के लिए 39 रुपये की बजाय 1 दिसंबर से 49 रुपये प्रतिमाह चार्ज किया जाएगा.
Also Read: Airtel Prepaid Plan: आज से महंगे हो गए एयरटेल के ये प्रीपेड प्लान्स, यहां देखें पूरी लिस्ट