4500 mAh की दमदार बैटरी के साथ आया LG का यह Powerful स्मार्टफोन, जानें इसके अन्य फीचर्स

नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने घरेलू मार्केट में एलजी एक्स500 हैंडसेट लांच किया है. एलजी एक्स500 मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4500 एमएएच की बैटरी है. बताया जाता है कि यह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किये गये एलजी एक्स पावर 2 का कोरियाई वेरिएंट है. दक्षिण कोरियाई बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 4:19 PM

नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने घरेलू मार्केट में एलजी एक्स500 हैंडसेट लांच किया है. एलजी एक्स500 मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4500 एमएएच की बैटरी है.

बताया जाता है कि यह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किये गये एलजी एक्स पावर 2 का कोरियाई वेरिएंट है. दक्षिण कोरियाई बाजार में एलजी एक्स500 की कीमत 3,19,000 कोरियाई वॉन है और इसकी बिक्री जल्द शुरू होगी. बताते चलें कि एलजी ने पिछले साल भारत में एलजी एक्स पावर को लांच किया था.

एलजी एक्स500 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का एलसीडी एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है. इस हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का इस्तेमाल करना संभव है.

सैमसंग गैलेक्सी के इस मॉडल पर मिल रही है बड़ी छूट

LG X500 के खास फीचर्स

  • 5 इंच का एलसीडी एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले
  • 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 2 टीबी तक एक्सपैंडेबल
  • एंड्रॉयड 7.0 नूगा ओएस
  • 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
  • 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, सॉफ्ट एलईडी फ्लैश और वाइड एंगल लेंस के साथ
  • 4500 एमएएच की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
  • 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसी ओटीजी कनेक्टिविटी फीचर्स
  • डाइमेंशन 154.7 x 78.1 x 8.4 मिलीमीटर, वजन 164 ग्राम.

Next Article

Exit mobile version