सैमसंग के बजट स्मार्टफोन Galaxy J5 (2017), Galaxy J7 (2017) लांच, जानें खास फीचर्स
नयी दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J5 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) को लांच कर दिया है. मेटल यूनीबॉडी डिजाइन वाले इन स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 279 यूरो (लगभग 19,000 रुपये) और 339 यूरो (लगभग 24,000 रुपये) रखी है. इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी J3 (2017) […]
नयी दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J5 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) को लांच कर दिया है. मेटल यूनीबॉडी डिजाइन वाले इन स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 279 यूरो (लगभग 19,000 रुपये) और 339 यूरो (लगभग 24,000 रुपये) रखी है. इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी J3 (2017) की यूरोपीय बाजार में उतारा है. जिसकी कीमत 219 यूरो (लगभग 15,000 रुपये) होगी.
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. गैलेक्सी J5 जून अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वहीं J7 जुलाई महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. सैमसंग Jसिरीज के ये फोन एंड्रॉयड नूगा पर चलते हैं, जिसके ऊपर सैमसंग के कस्टम यूआई का इस्तेमाल हुआ है. नये सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017) और सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) में 13 मेगापिक्सल के फ्रंट व रियर कैमरे हैं. इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के फ्रंट पर दिये गये होम बटन के साथ ही है.
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) के खास फीचर्स
- डिस्प्ले – 5.20 इंच
- बैटरी क्षमता – 3000 एमएएच
- प्रोसेसर – 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल
- रिजॉल्यूशन – 720×1280 पिक्सल
- रैम – 2 जीबी
- ओएस – एंड्रॉयड 7.0 नूगा
- स्टोरेज – 16 जीबी
- रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) के खास फीचर्स
- डिस्प्ले – 5.50 इंच
- बैटरी क्षमता – 3600 एमएएच
- प्रोसेसर – 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल
- रिजॉल्यूशन – 1080×1920 पिक्सल
- रैम – 3 जीबी
- ओएस – एंड्रॉयड 7.0
- स्टोरेज – 16 जीबी
- रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल