टीनेजर्स के लिए एक अलग मैसेजिंग एप लायेगा फेसबुक

टीनेजर्स को ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होने से बचाने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक कथित तौर पर टीनेजर्स के लिए अलग से मैसेजिंग एप लानेवाली है. यह एप टीनेजर्स के पैरेंट्स को यह निगरानी रखने की अनुमति देगा कि उनके बच्चे सोशल नेटवर्क पर किन-किन लोगों के संपर्क में हैं. फेसबुक के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 12:28 PM
टीनेजर्स को ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होने से बचाने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक कथित तौर पर टीनेजर्स के लिए अलग से मैसेजिंग एप लानेवाली है. यह एप टीनेजर्स के पैरेंट्स को यह निगरानी रखने की अनुमति देगा कि उनके बच्चे सोशल नेटवर्क पर किन-किन लोगों के संपर्क में हैं.

फेसबुक के इस एप ‘टॉक’ को आम लोग सर्च नहीं कर सकते, बल्कि सिर्फ टीनेजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा किसी टीनेजर का फायदा उठा कर एप का इस्तेमाल करने की कोशिश करने पर एप खुद ब खुद बंद हो जायेगा.

वेबसाइट द इनफॉर्मेशन के मुताबिक, फेसबुक के इस नये एप के कोड से पता चला है कि इस पर पैरेंट्स का कंट्रोल होगा. इस एप के कोड के मुताबिक, टॉक एक मैसेजिंग एप है, जहां आप सभी कॉन्टैक्ट पर पूरा कंट्रोल कर सकते हैं और आपका बच्चा टॉक एप का इस्तेमाल कर आपसे मैसेंजर में चैट कर सकता है. इस एप का इस्तेमाल 13 वर्ष से अधिक आयु के किशोर कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी. हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र में कहा गया था कि सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर 14 वर्ष तक की आयु के टीनेजर्स को टारगेट कर विज्ञापन किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version