20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जियो ने फेसबुक को भी दे दी मात, जानें कहां

जियो के लॉन्च के बाद से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. इसी का असर है कि अब घरेलू मनोरंजन एप जियो टीवी ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगायी है और फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 पर पहुंच गयी है. इस रैंकिंग से समझा जा सकता है कि […]

जियो के लॉन्च के बाद से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. इसी का असर है कि अब घरेलू मनोरंजन एप जियो टीवी ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगायी है और फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 पर पहुंच गयी है. इस रैंकिंग से समझा जा सकता है कि जियो ने कम समय में ही लोगों की बीच अच्छी पकड़ बनायी है.

इसके अलावा फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए फेमस कम्यूनिकेशन एप ट्रूकॉलर गूगल प्ले स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जानेवाला एप्लीकेशन बन गया है. इस एप के अंदर विज्ञापनदाताओं को रोजाना 1,00,000 से ज्यादा क्लिक हासिल होता है.

मैरी मीकर इंटरनेट ट्रेंड्स 2017 रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाॅट्सएप देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला एप है, जिसके बाद मैसेंजर और शेयरइट है. ट्रूकॉलर के भारतीय ऑपरेशन के प्रमुख और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट तेजिंदर गिल ने एक बयान में कहा, हमारी सबसे बड़ी मजबूती इंगेजमेंट और अनडिवाइडेड अटेंशन है, जो हम अपने विज्ञापनदाताओं को प्रोवाइड करते हैं.


गिल ने कहा कि हम ब्रांड के मैसेज को उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा सकते हैं, इस फैक्ट के साथ कि हम अप्वाॅइंटमेंट व्यूइंग एप नहीं हैं. यह तथ्य इससे भी साबित होता है कि हमारे 70 फीसदी से ज्यादा विज्ञापनदाता बार-बार आनेवाले ग्राहक हैं, जो हमें अपने प्लेटफॉर्म की प्रभावकारिता का भरोसा दिलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें