19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल-बदला नजर आयेगा एंड्राॅयड का यूट्यूब एप, जानें क्या है खास

लगभग एक साल तक की टेस्टिंग के बाद गूगल ने एंड्राॅयड के YouTube एप में नये डिजाइन को ऑफिशियल कर दिया है. नये डिजाइन में नैविगेशन बार की जगह बदल दी गयी है. पहले एप में नैविगेशन बार स्क्रीन में ऊपर की तरफ था, अब इसे आइओएस की तरह स्क्रीन में नीचे की तरफ शिफ्ट […]

लगभग एक साल तक की टेस्टिंग के बाद गूगल ने एंड्राॅयड के YouTube एप में नये डिजाइन को ऑफिशियल कर दिया है. नये डिजाइन में नैविगेशन बार की जगह बदल दी गयी है. पहले एप में नैविगेशन बार स्क्रीन में ऊपर की तरफ था, अब इसे आइओएस की तरह स्क्रीन में नीचे की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि इस बदलाव के बाद से यूट्यूब एंड्राॅयड एप में नैविगेशन करना पहले से भी आसान हो जायेगा. नये अपडेट के बाद टॉप नेविगेशन बार का साइज छोटा कर दिया गया है. साथ ही अपलोड बटन, जो पहले एक फ्लोटिंग बटन था, उसे टॉप बार में शिफ्ट कर दिया गया है. टॉप बार में अपलोड के साथ ही वीडियो कास्ट करने और प्लेटफॉर्म पर वीडियो सर्च करने जैसे फीचर भी मिलेंगे. अब अकाउंट और लाइब्रेरी सेक्शन को भी अलग-अलग कर दिया गया है.
सब प्लेलिस्ट लाइब्रेरी में दिखेगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यूजर्स को अपने लाइक्स, अपलोड, फेवरेट और प्लेलिस्ट लाइब्रेरी में दिखाई देंगे. हालांकि, अकाउंट और एप सेटिंग को एक्सेस करने के लिए यूजर आइकन पर क्लिक करना होगा.

बताया जा रहा है कि एंड्राॅयड में इस अपडेट को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है. कुछ यूजर्स को यह अपडेट मिल चुका है, वहीं कुछ यूजर्स को अभी नया अपडेट मिलना बाकी है. ऐसे में जिन यूजर्स को नये डिजाइन का बेसब्री से इंतजार है, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें