#Samsung ने लांच किये मिड बजट स्मार्टफोन्स #GalaxyJ7Pro और #GalaxyJ7Max, जानें फीचर्स और कीमत

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी जे7 सिरीज के दो नये स्मार्टफोन लांच कियेहैं.मिड बजट रेंज के इन हैंडसेट्स के मॉडल हैं- सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स. Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये है और यह जुलाई महीने से मिलेगा. वहीं, Samsung Galaxy J7 Max […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 2:22 PM

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी जे7 सिरीज के दो नये स्मार्टफोन लांच कियेहैं.मिड बजट रेंज के इन हैंडसेट्स के मॉडल हैं- सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स.

Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये है और यह जुलाई महीने से मिलेगा. वहीं, Samsung Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपये है. इसकी बिक्री 20 जून से शुरू हो जायेगी. इन स्मार्टफोनों की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में होगी.

दोनों ही स्मार्टफोन्स के साथ ग्राहकों को रिलायंस जियो का 120GB डेटा एक्सट्रा दिया जायेगा. बैटरी की बात करें तो J7 Max में 3,300 mAh की बैटरी दी गयी है, तो J7 Pro में 3,600 mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी. नजर डालें दोनों के खास फीचर्स पर-

Samsung Galaxy Note FE की लांचिंग 7 जुलाई को, जानें फीचर्स आैर कीमत

Samsung Galaxy J7 Pro

  • यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा
  • 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर
  • एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • फ्रंट हिस्से पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा
  • कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल
  • फिजिकल होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3,600 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy J7 Max

  • 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम
  • इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी
  • एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • फ्रंट हिस्से पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा
  • एंड्रॉयड 7.0 नूगा का सपोर्ट
  • 3300 एमएएच की बैटरी
  • 4जी वीओएलटीई हैंडसेट स्मार्ट ग्लो 2.0 और आम कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस

Next Article

Exit mobile version