स्मार्टफोन बाजार में यह समय ग्राहकों के लिए बढ़ियाचलरहा है. जहां हर दूसरे दिन नये-नये स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ पुराने हैंडसेट्स की कीमत में कटौती भी देखने को मिल रही है. अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने कीसोच रहे हैं, तो ई-कॉमर्स साइट्स पर लगनेवाली सेल में आपकी जरूरत की चीज आपके बजट में मिल जायेगी.
इसके अलावा, ऑफलाइन मार्केट्स मेंभी हैंडसेट्सकीकीमतों में कटौती की जा रही है. इसी क्रम में सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की भी कीमत कम कर दी गयी है. बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन अब 15,900 रुपये में मिलेगा. हैंडसेट इस कीमत में अमेजन इंडिया और सैमसंग ई-शॉप पर उपलब्ध है.
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम को सबसे पहले 16 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया था. इसके बाद कंपनी ने मई महीने में आधिकारिक तौर पर 32 जीबी वेरिएंट को 16,900 रुपये में मार्केट में उतार दिया. और महीने भर में ही सैमसंग ने इसकी कीमत में कटौती का फैसला किया है.
#Samsung ने लांच किये मिड बजट स्मार्टफोन्स #GalaxyJ7Pro और #GalaxyJ7Max, जानें फीचर्स और कीमत
Galaxy J7 Prime के खास फीचर्स
- 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- 2.5D कॉर्निंग गरिला ग्लास का प्रोटेक्शन
- एंड्रॉयड 6.0.1 पर करता है काम
- 1.6 GHz के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- 3 जीबी रैम
- बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल का, एलईडी फ्लैश के साथ
- फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का
- इंटरनल मेमरी 32 जीबी की, 256 जीबी तक एक्सपैंडेबल
- 3300 mAh की बैटरी
- 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी का कनेक्टिविटी सपोर्ट