लेनोवो ने मोटोरोला का एक नया स्मार्टफोन भारत में लांच किया है. इस मॉडल का नाम है Moto C Plus. बताते चलें कि इससे पहले कंपनी यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश कर चुकी है और बाजार में इसकी अच्छी प्रतिक्रियाएंभी मिल रही हैं.
इस लांच के साथ कंपनी की नयी मोटो सी सीरीज के दोनों हैंडसेट भारत में उपलब्ध हो गये हैं. मोटो सी प्लस को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जायेगा. इस बजट स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4000 एमएएच की बैटरी है.
Moto C Plus हैंडसेट भारत में 6,999 रुपये में मिलेगा. ऐसे में यह माना जाता है कि मोटो सी प्लस की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी 4 से होगी. यह स्मार्टफोन भारत में 20 जून से उपलब्ध होगा.
बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्टपर आयोजित होगी. Moto C Plus खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से अतिरिक्त 30 जीबी 4जी डेटा का ऑफर भी है.
#Samsung #Galaxy J7 Prime हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत और फीचर्स
Moto C Plus के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.00 इंच
- बैटरी क्षमता : 4000 एमएएच
- प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
- फ्रंट कैमरा : 2 मेगापिक्सल
- रिजॉल्यूशन : 720×1280 पिक्सल
- रैम : 2 जीबी
- ओएस : एंड्रॉयड 7.0
- स्टोरेज : 16 जीबी
- रियर कैमरा : 8 मेगापिक्सल
- वजन : 162 ग्राम
- डाइमेंशन : 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर