मोबाइल ज्यादा गर्म हो रहा तो घबराएं नहीं

कई बार हमारा फोन यूज करते टाइम अचानक से गर्म होने लगता है. इन टिप्स से आप अपने फोन की हीट प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं. गैरजरूरी एप्स : ज्यादातर एप्स बैकग्राउंड में लगातार रन करते रहते हैं. इससे भी फोन गर्म होने लगता है. ऐसे में सारी गैरजरूरी एप्स को हटा दें. फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 11:48 AM

कई बार हमारा फोन यूज करते टाइम अचानक से गर्म होने लगता है. इन टिप्स से आप अपने फोन की हीट प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं.

गैरजरूरी एप्स : ज्यादातर एप्स बैकग्राउंड में लगातार रन करते रहते हैं. इससे भी फोन गर्म होने लगता है. ऐसे में सारी गैरजरूरी एप्स को हटा दें.

फोन कवर : कई फोन केस स्मार्टफोन को पूरी तरह कवर कर लेते हैं, ऐसे में फोन हीट जेनरेट करने लगता है. अगर फोन गर्म हो रहा है, तो केस निकाल दें या बदल दें.

डिवाइस : ज्यादा डिवाइस साथ में न रखें, जैसे पावर बैंक या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस. ये गैजेट हीट जेनरेट करेंगे और आपका स्मार्टफोन गर्म होने लगेगा.

बैटरी चार्ज : अगर आपका स्मार्टफोन चार्जिंग के समय हीट पैदा करता है, तो स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त उसका नेट ऑफ कर दें. इसके बाद बैकग्राउंड की लगभग सारी एप्स रन नहीं हो रही होंगी और आपका फोन गर्म नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version