ट्विटर ने इंडियन यूजर्स के लिए बदला अंदाज, नीली छतरी वाली इमोजी लाइव
पूरे देश में जल्द ही माॅनसून दस्तक देनेवाला है, जिसे देखते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी जारी किया है. यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव हो चुकी है और 31 अगस्त तक यूजर्स के लिए उपलब्ध […]
पूरे देश में जल्द ही माॅनसून दस्तक देनेवाला है, जिसे देखते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी जारी किया है. यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव हो चुकी है और 31 अगस्त तक यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगी.
ट्विटर इंडिया के मनोरंजन और टीवी पार्टनरशिप के प्रमुख, विरल जानी ने कहा, ‘हम प्रसिद्ध भारतीय मॉनसून के दौरान देश की उदारता का जश्न मनाना चाहते हैं और इसके लिए ट्विटर इमोजी से अच्छा तरीका और क्या हो सकता है, जो लोगों को अपने अनुभव और बातचीत साझा करने के लिए प्रेरित करेगा.’
जब यूजर्स देश के अलग-अलग हिस्सों के माॅनसून को हैशटैग करके ट्वीट का उपयोग करेंगे, तब एक चमकीला नीले रंग का छाता हैशटैग के बाद दिखायी देगा. बता दें कि इसके पहले भी ट्विटर इंडिया के कल्चरल फेस्टिवल पर भी इमोजी पेश कर चुका है. हालांकि, यह मौसम पर आधारित पहला इमोजी है, जिसे ट्विटर ने खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.