आज इन Offers के साथ Amazon और Mi.com पर मिल रहा है Xiaomi Redmi 4
अगर आपको Xiaomi Redmi 4पसंदहै और आप इसे खरीदने की चाहत रखते हैं, तो आज इसे खरीदने के लिए आपके पास मौका है. Xiaomi Redmi 4 बजट हैंडसेट मंगलवार को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस हैंडसेट को आज मी डॉट कॉम और अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जायेगा. कम कीमत में […]
अगर आपको Xiaomi Redmi 4पसंदहै और आप इसे खरीदने की चाहत रखते हैं, तो आज इसे खरीदने के लिए आपके पास मौका है. Xiaomi Redmi 4 बजट हैंडसेट मंगलवार को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस हैंडसेट को आज मी डॉट कॉम और अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जायेगा.
कम कीमत में यह जबरदस्त फोन खरीदने के साथ आपको कुछ खास ऑफर्स भी मिलेंगे. अमेजन इंडिया से Xiaomi Redmi 4 खरीदने पर हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन और हंगामा प्ले का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है.
ALERT : Xiaomi के इन हैंडसेट्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग चल रही है आज
यही नहीं, वोडाफोन की ओर से 45 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही, रेडमी 4 हैंडसेट पर किंडल ऐप इस्तेमाल करने पर 200 रुपये का प्रमोशन क्रेडिट मिलेगा.
गौरतलब है कि मई महीने में Xiaomi Redmi 4 के तीन वेरिएंट पेश किये गये थे. शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. 10,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा.
Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स
- 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले
- ऑक्टा कोर Snapdragon 435 प्रोसेसर
- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश
- फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट के साथ 4,100mAh की बैटरी, जो देगी 18 दिन का स्टैंडबाय
- कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Bluetooth 4.0, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स
- ऐप लॉक का खास फीचर, जिससे ऐप फिंगरप्रिंट से भी लॉक हो जाएगा
- मल्टी अकाउंट प्रोफाइल फीचर से इस स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाये जा सकते हैं
- एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं
- हैंडसेट का डाइमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है और वजन 150 ग्राम.