#InFocusTurbo5 : Rs. 6,999 में लांच हुआ 5,000mAh बैटरी वाला यह दमदार फोन
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी InFocus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘टर्बो 5’ लांच किया है. कंपनी ने नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया. इस फोन को 4 जुलाई से एक्सक्लूसिवतौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इसे मोका गोल्ड और प्योर गोल्ड […]
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी InFocus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘टर्बो 5’ लांच किया है. कंपनी ने नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया.
इस फोन को 4 जुलाई से एक्सक्लूसिवतौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इसे मोका गोल्ड और प्योर गोल्ड कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
InFocus Turbo 5 की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है,जिसकी कीमत 6,999 रुपये है. वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस हैऔर इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर यह फोन 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा. यही नहीं, 23 घंटे की वीडियो कॉलिंग भी हो सकेगी. इस स्मार्टफोन को अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Samsung Galaxy Tab S3 भारत में लांच, 6000mAh की बैटरी, जियो का डबल डेटा ऑफर, जानें और क्या है खास
InFocus Turbo 5 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : 5.20 इंच
- बैटरी क्षमता : 5000 एमएएच
- प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
- फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
- रिजॉल्यूशन : 720×1280 पिक्सल
- रैम : 2 जीबी
- ओएस : एंड्रॉयड 7.0
- स्टोरेज : 16 जीबी
- रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
- मोटाई : 8.95 मिलीमीटर और वजन : 164 ग्राम
- एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और रेंज सेंसर से लैस
- कनेक्टिविटी फीचर्स : 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो