FB मैसेंजर ऐप का वीडियो कॉल हुआ कूल

फेसबुक मैसेंजर में दिये गये वीडियो कॉल फीचर से तो वाकिफ ही हैं. टेक्नोलॉजी दिग्गज फेसबुक ने अब इसे और रोचक बनाने के लिए नये फीचर ऐड किये हैं. जो नये फीचर फेसबुक मैसेंजर ऐप के वीडियो कॉल में ऐड किये गये हैं, उनमें एनिमेटेड रिएक्शन, नये मास्क और नये फिल्टर शामिल हैं. एनिमेटेड रिएक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 1:25 PM
फेसबुक मैसेंजर में दिये गये वीडियो कॉल फीचर से तो वाकिफ ही हैं. टेक्नोलॉजी दिग्गज फेसबुक ने अब इसे और रोचक बनाने के लिए नये फीचर ऐड किये हैं. जो नये फीचर फेसबुक मैसेंजर ऐप के वीडियो कॉल में ऐड किये गये हैं, उनमें एनिमेटेड रिएक्शन, नये मास्क और नये फिल्टर शामिल हैं.

एनिमेटेड रिएक्शन की अगर बात करें तो यूजर्स अब अपने इमोशन एक्सप्रेस करने के लिए 5 ईमोजी का इस्तेमाल कर पायेंगे. ये रिएक्शन स्क्रीन पर एनिमेट होंगे और गायब हो जायेंगे. इसमें लव, लाफ्टर, सरप्राइज , सैडनेस और एंगर शामिल है.

इसके बाद वीडियो फिल्टर्स की बात करें तो अब यूजर्स वीडियो कॉल में चैट के दौरान ही अगल-अलग कलर टोन सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग तरह के कलर फिल्टर्स मौजूद हैं. यूजर्स चाहें तो इसे कॉल से पहले टेस्ट भी कर सकते हैं.मास्क की बात करें तो मास्क मैसेंजर में पहले से ही मौजूद है, लेकिन कुछ नये मास्क वीडियो चैट के लिए ऐड किये गये हैं. ये मास्क रिएक्शन की तरह गायब नहीं होंगे बल्कि देर तक स्क्रीन में ठहरे रहेंगे.इन सब के अलावा अब लाइव वीडियो चैट के दौरान स्क्रीनशॉट लेना भी आसान होगा. यूजर्स को केवल वन-टू-वन या ग्रुप कॉल के दौरान बीच में दिख रहे राउंड बटन को क्लिक करना होगा.

Next Article

Exit mobile version