Google का यह ऐप बचायेगा आपका Mobile Data

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं या इंटरनेट पर वीडियो और गाने सुनने के शौकीन हैं, तो आपको अपने मोबाइल फोन के डेटा खर्च हो जाने की चिंता बराबर रहती होगी. कई बार तो ऐसा होता है कि आपने फोन पर मोबाइल डेटा ऑन कर दिया हो और थोड़ी देर बाद पता चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:11 PM
an image

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं या इंटरनेट पर वीडियो और गाने सुनने के शौकीन हैं, तो आपको अपने मोबाइल फोन के डेटा खर्च हो जाने की चिंता बराबर रहती होगी. कई बार तो ऐसा होता है कि आपने फोन पर मोबाइल डेटा ऑन कर दिया हो और थोड़ी देर बाद पता चले कि आपके फोन का डेटा साफ हो चुका है.

ऐसे में आपकी यह समस्या दूर करने के लिए गूगल ने कमर कस ली है. अपने यूजर्स की मोबाइल डेटा सेविंग की चिंता को समझते हुए गूगल जल्द ही एक ऐप लांच करने जा रहा है. गूगल ने हाल ही में डेटा सेविंग ऐप लांच करने की जानकारी दी है.

यह ऐप खासतौर पर वैसे यूजर्स के लिए है, जिनके इंटरनेट प्लान की लिमिट रहती है. इस ऐप के जरिये यूजर्स अपने इंटरनेट डेटा की खपत का पता कर सकेंगे और उसे नियंत्रित भी कर सकेंगे. फिलहाल इस एेप की टेस्टिंग फिलिपींस में चल रही है और इसके ज्यादातर फीचर स्थानीय ग्लोब और स्मार्ट टेलीकॉम यूजर के लिए काम करते हैं.

गूगल के इस काम के ऐप का नाम ट्रायंगल है. यह ऐप मोबाइल यूजर्स के डेटा की बर्बादी पर रोक लगायेगा. फिलहाल ऐप की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही यूजर्स के लिए इसे लांच कर दिया जायेगा.

गूगल का यह खास एेप आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चल रहे फालतू एप्स को ब्लॉक कर देगा. साथ ही अगर यूजर चाहे तो किसी भी एप्लीकेशन को 10 मिनट, 30 मिनट और हमेशा के लिए डेटा यूज करने से रोक सकता है.

गूगल के इस ऐप पर आपको मोबाइल डेटा बैलेंस और इस्तेमाल किया गया डेटा नजर आयेगा. ऐप यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा प्लान्स जैसे फायदे भी मिल सकते हैं. इसके अलावा ऐप में डेटा यूज की लिमिट भी है.

इससे आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सा ऐप यूज न होने की स्थिति में कितनी देर डेटा यूज करेगा. इसके लिए आप टाइम सेट कर सकते हैं. अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका APK मिरर डाउनलोड कर सकते हैं.

Exit mobile version