डी-एक्टिवेट फेसबुक अकाउंट शुरू करने का यह है तरीका
क्या 3G फोन में 4G सिम चल सकता है? अगर संभव है, तो कैसे? bikakumar87@gmail.com हां, आप 3G फोन में 4G सिम इस्तेमाल कर सकते हैं. हां, यह हो सकता है कि आपके सिम का आकर फोन में लगनेवाले सिम कार्ड से अलग होगा. उसके लिए सिम एडाप्टर या सिम कटर का इस्तेमाल कर सकते […]
क्या 3G फोन में 4G सिम चल सकता है? अगर संभव है, तो कैसे?
bikakumar87@gmail.com
हां, आप 3G फोन में 4G सिम इस्तेमाल कर सकते हैं. हां, यह हो सकता है कि आपके सिम का आकर फोन में लगनेवाले सिम कार्ड से अलग होगा. उसके लिए सिम एडाप्टर या सिम कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको आसानी से मोबाइल या सिम कार्ड के दुकान में मिल जायेगा. यह जरूर ध्यान रखें कि 4G की सुविधा 3G फोन पर इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. यानी इसकी स्पीड 3G ही होगी. साथ ही कुछ अन्य सेवाएं जैसे जियो की फ्री कॉलिंग इस पर न मिले.
फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट करने के बाद क्या एक्टिवेट कर सकते हैं?
ankitprasad974@gmail.com
आप जैसे ही फेसबुक पर या किसी अन्य साइट या एप जहां फेसबुक पहले से लॉग-इन हो, वहां दोबारा लॉग-इन करने की कोशिश करेंगे, आपका फेसबुक अकाउंट अपने आप री-एक्टिवेट हो जायेगा. हां, मैं यह उम्मीद करता हूं कि अपने अकाउंट को परमानेंटली डिलीट नहीं किया है, केवल डी-एक्टिवेट किया है. साथ ही यह भी उम्मीद करता हूं कि आपको अपने डी-एक्टिवेटेड अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड याद होगा. अगर पासवर्ड याद नहीं, तो आप नया पासवर्ड भी बना सकते हैं.
मैं लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प कैसे चलाऊं? प्लीज हेल्प मी.
premherenj7@gmail.com
इसके दो तरीके हैं. पहला, आप whatsapp.com पर जाएं. वहां डाउनलोड सेक्शन में download whatsapp for mac or windows pc का ऑप्शन मिलेगा. यहां से व्हाट्सएप्प का विंडोज प्रोग्राम डाउनलोड कर लें. अब इसे इनस्टॉल करें. यह ध्यान रहे कि आप विंडोज लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प तभी इस्तेमाल कर सकेंगे, जब फोन में व्हाट्सएप्प रन कर रहा होगा और इंटरनेट से कनेक्टेड होगा. आप जब लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प को शुरू करेंगे, तो एक क्यूआर कोड आयेगा, जिसे आपको फोन के व्हाट्सएप्प में सेटिंग्स में जाकर व्हाट्सएप्प वेब/डेस्कटॉप सेक्शन में स्कैन करना होगा. ऐसा करते ही व्हाट्सएप्प काम करने लगेगा.
दूसरे तरीके में आप वेब ब्राउजर में web.whatsapp. com पर जाएं. यहां भी आपको क्यूआर कोड स्कैन करने को मिलेगा, जिसे स्कैन करते ही ब्राउजर पर भी व्हाट्सएप्प काम करने लगेगा.
कुमार अमित
आइटी एंड सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बेंगलुरु