Loading election data...

इन ऑफर्स के साथ Nokia 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू

नोकिया की प्रोमोटर एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार, 7 जुलाई से Nokia 5 को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है. बताते चलें कि एचएमडी ग्लोबल ने पिछले दिनों Nokia 3310 के अलावा, Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 हैंडसेट्स लांच किये थे. इनमें Nokia 3310 फीचर फोन है, जबकि Nokia 3, Nokia 5 और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 2:50 PM

नोकिया की प्रोमोटर एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार, 7 जुलाई से Nokia 5 को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है. बताते चलें कि एचएमडी ग्लोबल ने पिछले दिनों Nokia 3310 के अलावा, Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 हैंडसेट्स लांच किये थे.

इनमें Nokia 3310 फीचर फोन है, जबकि Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन हैंडसेट्स हैं.

बताते चलें कि Nokia 3310 और Nokia 3 फिलहाल बाजार में उपलब्ध हैं. Nokia 5 कीकीमत 12,899 रुपये रखी गयी है. Nokia 5 ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा.

आप इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग मल्टीब्रांड रिटेल स्टोर में करा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia 5 स्मार्टफोन खरीद के लिए अगस्त में उपलब्ध होगा.

आकर्षक ऑफर्स
Nokia 5 के साथ वोडाफोन के ग्राहकों को 149 रुपये के रीचार्ज पर 5 जीबी डेटा मिलेगा. यह ऑफर 3 महीने तक चलेगा. ग्राहकों को 2500 रुपये का Makemytrip.com का कूपन भी मिलेगा. इसमें से 1,800 रुपये तक की छूट होटल बुकिंग और 700 रुपये तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ली जा सकती है.

Nokia 5 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.20 इंच
  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर
  • रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रिजॉल्यूशन : 720×1280 पिक्सल
  • रैम : 2 जीबी
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.1.1
  • बैटरी क्षमता : 3000 एमएएच
  • स्टोरेज : 16 जीबी, 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल
  • डायमेंशन : 149.7×72.5×8.05 मिलीमीटर
  • उपलब्ध रंग : ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर

संबंधित खबरें –

3310 रुपये की कीमत पर भारत में लांच हुआ नोकिया 3310, जानें फीचर्स

Nokia 3310 के बाद आ रहा Nokia 1100 का नया अवतार…? लीक हुई तस्वीर, जानें फीचर्स और कीमत

Wait Over : नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 भारत में लांच, जानें फीचर्स, कीमत आैर प्री-बुकिंग डेट

Nokia 3310 : जान लें इसे खरीदने या न खरीदने की वजहें

Next Article

Exit mobile version