डुअल कैमरा सेटअप के साथ Nubia M2 भारत में लांच, जानें कीमत और सारे फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Nubia का लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल M2 भारत में लांच कर दियाहै. Nubia M2 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर अमेजन प्राइम मेंबर के लिए अमेजन प्राइम डेज के दौरान 10 जुलाई से उपलब्ध होगा. बताते चलें कि अमेजन पर 10 जुलाई और 11 जुलाई को अमेजन […]
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Nubia का लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल M2 भारत में लांच कर दियाहै. Nubia M2 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर अमेजन प्राइम मेंबर के लिए अमेजन प्राइम डेज के दौरान 10 जुलाई से उपलब्ध होगा.
बताते चलें कि अमेजन पर 10 जुलाई और 11 जुलाई को अमेजन प्राइम डेज का आयोजन किया जा रहा है. Nubia M2 की कीमत 22,999 रुपये है. कंपनी ने इसी हफ्ते भारत में Nubia N2 स्मार्टफोन भी लांच किया था.
इन ऑफर्स के साथ Nokia 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट्स- ब्लैक ग्लोड और शैंपेन गोल्ड में पेश किया है. Nubia M2 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया डुअल कैमरा.
फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एंड्रॉयड मार्शमैलो, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.1, ओटीजी, यूसबी टाइप सी, जीपीएस और 3630mAh की बैटरी है, जो नियोपावर 2.5 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरे की बात करें, तो इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
भारत में लांच हुआ #Honor8Pro स्मार्टफोन, जानें इसके दमदार फीचर्स और कीमत
ZTE Nubia N2 के खास फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.50 इंच
- बैटरी क्षमता : 3630 mAh
- प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
- रिजॉल्यूशन : 1080×1920 पिक्सल
- रैम : 4 जीबी
- ओएस : एंड्रॉयड 6.0.1
- स्टोरेज : 64 जीबी
- रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल