23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में सेल्फी संभलकर, लाइक्स की बजाय जिंदगी से धोना पड़ सकता है हाथ

एक अच्छी सेल्फी आपको ढेरो लाइक्स दिला सकती है लेकिन इन दिनों सेल्फी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है. पिछले दो साल में सेल्फी के चक्कर में दुनियाभर में 127 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 76 लोग सिर्फ भारत से है. सेल्फी के चक्कर में जान गंवाने वालों में भारत दुनिया […]

एक अच्छी सेल्फी आपको ढेरो लाइक्स दिला सकती है लेकिन इन दिनों सेल्फी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है. पिछले दो साल में सेल्फी के चक्कर में दुनियाभर में 127 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 76 लोग सिर्फ भारत से है. सेल्फी के चक्कर में जान गंवाने वालों में भारत दुनिया में नंबर वन है.

प्रभात खबर डॉट कॉम अपने पाठकों को सतर्क करने के उद्देश्य से पिछले दिनों हुए उन हादसों की जानकारी दे रहा है, जो सिर्फ सेल्फी लेने की वजह से हुई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अकसर गर्मी के दिनों में नदियां सूखी रहती है. बरसात आते ही नदियों का पानी उफान पर होता है. मिट्टी भी नम होती है. इस वजह से फिसलने का खतरा बना रहता है, ऊपर से सेल्फी का क्रेज इस कदर कि लोग खुद को भूल जाते हैं कि इस तरह का स्टंट जानलेवा भी हो सकता है. खासतौर से पहाड़ों और नदियों में सेल्फी खींचाते वक्त अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=hroHCMw7pM0

लालपुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो की हो गयी थी मौत
घटना 22 अप्रैल की है. स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्रों के लिए यह दिन अन्य दिन की तरह सामान्य थे.ललियाही शिवाजीनगर निवासी समीर (15), रोशन कुमार तथा बिट्टू पासवान सुबह घूमने लालपुल की ओर निकले. तीनों साथी पहले मक्के का खेत गये वहां कुछ मक्का का भुट्टा तोड़ा. इस बीच रोशन ने कहा चलो एक सेल्फी हो जाये. तीनों सेल्फी लेने लगे. इधर, सेमापुर से कटिहार नार्थ इस्ट ट्रेन आ रही थी. सेल्फी लेते-लेते ट्रेन तीनों के समीप आ गयी. खतरे को भांप कर बिट्टू पासवान 30 फुट ऊंची पुल से कारी कोसी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन समीर एवं रोशन पुल पर दौड़ने लगे. इससे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये. सेल्फी के चक्कर में दो किशोरों की मौत हो गयी.
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सेल्फी के चक्कर में महिला को गंवानी पड़ी जान
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सेल्फी लेने के दौरान 35 वर्षीय सुषमा का पैर फिसल गया और वह 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी. सुषमा उस वक्त अपने परिवार के साथ चंदेरी घूमने गयी थी. गौरतलब है कि अशोकनगर से चंदेरी जाने वाले रास्ते में एक घाटी मिलती है, जो बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत है.
वर्धा में सेल्फी के चक्कर में चार छात्रों की मौत
चार छात्र जिनकी आयु करीब 18-20 साल के बीच थी. ये चारों पानी के अंदर खडे़ होकर सेल्फी लेने के चक्कर में डैम के नजदीक चले गये थे. अचानक सेल्फी निकालते समय एक लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वो नीचे गहरे पानी में जा गिरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें